नूंह:डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि मंगलवार को एक सड़क हादसे में एक महिला घायल हो गई. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
उन्होंने बताया कि मृतक महिला का पोस्टमार्टम से पहले कोरोना टेस्ट कराया गया था. जिसमें मृतक महिला पॉजिटिव पाई गई है. डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक महिला फिरोजपुर झिरका की रहने वाली थी. जिसका पोस्टमार्टम के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की देख रेख में अंतिम संस्कार किया गया.