नूंह: जिले में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं. नूंह जिले में कोविड पिछले 24 घंटे में 18 केस सामने आए हैं. दो मरीज ठीक हुए हैं. इसके अलावा अब तक जिले में कोरोना से 30 लोगों की मौत हो चुकी है. खास बात ये है कि नूंह जिले में पहली बार एक दिन में 1100 से अधिक सैंपल जिले में लिए गए.
ये सैंपल आरटीपीसीआर एवं रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा लिए गए हैं. डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना केसों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अभी भी लोगों को मास्क लगाना, बार-बार साबुन से हाथ धोना और 2 गज की दूरी बना कर रखना जरूरी है.