नूंह: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस ने आज (सोमवार) देशभर में प्रदर्शन किया. वहीं, नूंह में भी कांग्रेस नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करने की मांग की. नूंह जिले के तीनों विधायकों ने तीन किलोमीटर पैदल चलकर जिला उपायुक्त को पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा. नूंह कांग्रेस की सभी इकाई के प्रतिनिधि इस विरोध प्रदर्शन में मौजूद थे.
नूंह से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद, पुन्हाना विधायक चौधरी मोहम्मद इलियास, फिरोजपुर झिरका से विधायक चौधरी मामन खान ने बीजेपी की केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमला बोला. विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि आज देश दुनिया कोरोना से जूझ रहा है, हमारा प्रदेश व देश भी इससे लड़ रहा है. बड़े शर्म की बात है कि प्रदेश व केंद्र की बीजेपी सरकार कोरोना के समय पर भी किसान व आम आदमी को लूटने का काम कर रही है.
आफताब अहमद ने कहा कि किसान पीड़ा में है, एक तरफ टिड्डी दल है तो दूसरी तरफ उससे भी नुकसानदायक बीजेपी का दल है. एक दल फसल खा रहा है, दूसरा दल किसान को ही खा रहा है. विधायक ने कहा कि डीजल-पेट्रोल के लगातार तीन हफ्तों से बढ़ते दाम बीजेपी सरकार की किसान, आम जनता को लूटने की पोल खोल रहे हैं. जिस वक्त लोगों के पास खाने के लाले पड़ रहे हैं. उस वक्त लोगों को राहत पहुंचाने के बजाय बीजेपी सरकार उनकी जेब पर डाका डाल रही है. उन्होंने कहा कि बढ़े हुए तेल के दामों को हम कभी नहीं सहेंगे, आंदोलन की जरूरत पड़ेगी तो आंदोलन भी करेंगे.