नूंह: मेवात हिंसा मामले में नोटिस मिलने के बाद गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाए गए फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान पुलिस के सामने पेश नहीं हुए. एसआईटी की टीम पुलिस लाइन में कांग्रेस विधायक मामन खान के आने का इंतजार करती रही, लेकिन कांग्रेस नेता की अचानक तबीयत नासाज हो गई. उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को वायरल बुखार होने की बात कहते हुए कुछ दिन का और समय मांगा है. यह जानकारी बातचीत के दौरान एसआईटी के हेड और फिरोजपुर झिरका डीएसपी सतीश कुमार वत्स ने दी है.
आपको बता दें कि प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज से लेकर भाजपा के नेता नूंह हिंसा को लेकर लगातार कांग्रेस पर हमला कर रहे हैं और कांग्रेस विधायक मामन खान पर लोगों को उकसाने का आरोप लगा रहे हैं. इसी मामले को लेकर सीआरपीसी की धारा 61 के तहत नगीना पुलिस ने कांग्रेस विधायक को नोटिस जारी कर तलब किया था. पहले 30 अगस्त को तलब करने की खबर थी, लेकिन बाद में खबर आई की 31 अगस्त को सुबह 11 बजे कांग्रेस विधायक मामन खान को एसआईटी के सम्मुख पेश होना पड़ेगा.
31 अगस्त को सुबह से ही नगीना थाने के बाहर मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लगा रहा. ना तो थाने में एसआईटी से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी नजर आए और ना ही कई घंटे के इंतजार करने के बाद कांग्रेस विधायक मामन खान पहुंचे. कांग्रेस विधायक ने तो अपने मोबाइल फोन तक स्विच ऑफ कर लिए. पुलिस के अधिकारियों ने भी इस पूरे मामले को गोपनीय रखा और मीडिया को भनक तक नहीं लगने दी. इसके बाद खबर आई कि कांग्रेस विधायक खान से पुलिस लाइन नूंह में पूछताछ होगी और एसआईटी के अधिकारी सुबह से ही पुलिस लाइन नूंह में डटे हुए हैं, लेकिन जब कांग्रेस विधायक मामन खान ने बुखार होने की खबर एसआईटी से जुड़े पुलिस अधिकारियों को दी तो सतीश कुमार वत्स डीएसपी तकरीबन 1 बजे अपनी गाड़ी लेकर वहां से फिरोजपुर झिरका के लिए रवाना हो गए.