नूंह: गुरुग्राम में खुले में नमाज प्रकरण (gurugram namaz dispute) को लेकर कांग्रेस सीएलपी उपनेता आफताब अहमद (aftab ahmed) ने हरियाणा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कानून और संविधान में सबको इजाजत है कि वह अपनी इबादत करें, जब मंजूर शुदा चयनित स्थानों पर नमाज पढ़ने में कुछ लोग खलल डालते हैं, रोक लगाते हैं, तो ऐसा लगता है कि मानों ये सरकार से संरक्षण प्राप्त लोग हैं.
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि कुछ लोग प्रदेश में गुरुग्राम के आपसी सौहार्द को खराब कर माहौल बिगाड़ने की नापाक साजिश रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपसी सौहार्द को नुकसान पहुंचाने का काम सरासर जबरदस्ती है, एक वर्ग को दबाने का काम किया जा रहा है. नूंह विधायक ने कहा कि 1 घंटे की नमाज का विरोध करना असामाजिक तत्वों को शोभा नहीं देता. ये समाज में नफरत फैलाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम: हिंदू संगठनों के विरोध के बाद 8 जगहों पर नमाज पढ़ने का परमिशन रद्द
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला होने के बाद भी इन पर शख्ती से लगाम नहीं लगा पा रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने गत 8 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को इस मामले को लेकर पत्र भी लिखा था. आफताब अहमद ने आगे कहा कि प्रशासन अपने द्वारा बनाई गई व्यवस्था को सुचारू रूप से नहीं चला सकता. इससे सरकार की कमजोरी साफ जाहिर होती है. अगर इस मामले में जरूरत पड़ी तो गुरुग्राम के डीसी, पुलिस कमिश्नर और प्रदेश के डीजीपी से भी मुलाकात की जाएगी.