हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम नमाज विवाद को लेकर आफताब अहमद ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप - कांग्रेस आफताब अहमद

गुरुग्राम में खुले में नमाज को लेकर हो रहे विवाद (Gurugram Namaz controversy) के बीच रविवार को कांग्रेस विधायक आफताब अहमद (aftab ahmed) ने सरकार पर करारा हमला बोला है.

gurugram namaz dispute
congress MLA aftab ahmed

By

Published : Nov 7, 2021, 1:40 PM IST

नूंह: गुरुग्राम में खुले में नमाज प्रकरण (gurugram namaz dispute) को लेकर कांग्रेस सीएलपी उपनेता आफताब अहमद (aftab ahmed) ने हरियाणा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कानून और संविधान में सबको इजाजत है कि वह अपनी इबादत करें, जब मंजूर शुदा चयनित स्थानों पर नमाज पढ़ने में कुछ लोग खलल डालते हैं, रोक लगाते हैं, तो ऐसा लगता है कि मानों ये सरकार से संरक्षण प्राप्त लोग हैं.

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि कुछ लोग प्रदेश में गुरुग्राम के आपसी सौहार्द को खराब कर माहौल बिगाड़ने की नापाक साजिश रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपसी सौहार्द को नुकसान पहुंचाने का काम सरासर जबरदस्ती है, एक वर्ग को दबाने का काम किया जा रहा है. नूंह विधायक ने कहा कि 1 घंटे की नमाज का विरोध करना असामाजिक तत्वों को शोभा नहीं देता. ये समाज में नफरत फैलाना चाहते हैं.

गुरुग्राम नमाज विवाद को लेकर आफताब अहमद ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम: हिंदू संगठनों के विरोध के बाद 8 जगहों पर नमाज पढ़ने का परमिशन रद्द

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला होने के बाद भी इन पर शख्ती से लगाम नहीं लगा पा रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने गत 8 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को इस मामले को लेकर पत्र भी लिखा था. आफताब अहमद ने आगे कहा कि प्रशासन अपने द्वारा बनाई गई व्यवस्था को सुचारू रूप से नहीं चला सकता. इससे सरकार की कमजोरी साफ जाहिर होती है. अगर इस मामले में जरूरत पड़ी तो गुरुग्राम के डीसी, पुलिस कमिश्नर और प्रदेश के डीजीपी से भी मुलाकात की जाएगी.

दरअसल पिछले कुछ महीनों से विभिन्न हिंदू संगठन और कुछ स्थानीय लोग गुरुग्राम में खुले स्थानों पर नमाज अदा करने का विरोध कर रहे हैं. कई मौकों पर जुमे की नमाज को बाधित करने का प्रयास किया गया है, जिससे प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है. गुरुग्राम प्रशासन ने शहर के 37 निर्धारित स्थलों में से आठ पर नमाज की अनुमति वापस ले ली. प्रशासन ने अनुमति रद्द करने का कारण 'स्थानीय निवासियों और निवासी कल्याण संघों की आपत्ति' बताया. इसी को लेकर ये मुद्द गरमाया हुआ है.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में खुले में नमाज विवाद पर कपिल मिश्रा का भड़काऊ बयान, बोले- ढकेलोगे तो हमें धक्का मारना पड़ेगा

कुल मिलाकर नमाज प्रकरण को लेकर कांग्रेस नेता आफताब अहमद ने भारतीय जनता पार्टी से लेकर उन शरारती तत्वों की जमकर मुखालफत की जो गुरुग्राम में दशकों से चली आ रही जुम्मे की नमाज को रोककर आपसी भाईचारे को खराब करने की हरकत कर रहे हैं. सीएलपी उपनेता ने कहा कि ऐसे लोगों की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. ऐसे लोग बीजेपी के राज में ही एक विशेष समुदाय को दबाने की कोशिश कर रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ABOUT THE AUTHOR

...view details