नूंह: जिले के पुनहाना उपमंडल के टूंडलाका गांव में बन रहे आईआरबी कैंप का विरोध अब सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहा है. क्षेत्र के दिग्गज नेता एवं कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद विधायक ने इस मामले में सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं.
विधायक आफताब ने कहा कि मेवात जिले को सीआरपीएफ या आईआरबी कैंप की जरूरत नहीं है ,बल्कि यहां के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, फोरलेन सड़क, रोजगार, आईएमटी रोजका मेव विकसित करने सहित विकास की परियोजनाओं की जरूरत है. विधायक ने यहां तक कहा कि मामला अदालत तक चला गया था और सरकार ने आश्वस्त किया था कि आईआरबी कैंप नहीं बनेगा. फिर इसकी अब अचानक क्या जरूरत पड़ गई.