नूंह:हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को ब्रज मंडल यात्रा के दौरान 2 समुदायों के बीच हिंसा के बाद क्षेत्र में शांति बहाली के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. 13 अगस्त को पोंडरी गांव में हिंदू महापंचायत में फैसला लिया गया था कि आगामी 28 अगस्त को शोभायात्रा दोबारा निकाली जाएगी. लेकिन जिला प्रशासन ने शोभायात्रा करने की अनुमति नहीं देने का फैसला लिया है. जी-20 सम्मेलन आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में होने वाली बैठकों के साथ-साथ कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें:Nuh Violence Update: 28 अगस्त को नूंह के नलहरेश्वर शिव मंदिर से शुरू होने वाली शोभायात्रा स्थगित- सूत्र
जिला प्रशासन के इस फैसले पर नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि जहां तक कोई भी यात्रा का सवाल है. उसको निकालना है, ना पहले कभी किसी बात का एतराज किया था और न ही इलाके के लोगों का कोई विरोध था. आफताब अहमद ने कहा कि आगे भी कोई विरोध नहीं किया जाएगा. लेकिन यह विषय राज्य सरकार का है. जिला प्रशासन का है.
कांग्रेस नेता आफताब अहमद ने कहा कि गत 31 तारीख की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद जो हालात बने हैं. उससे मैं समझता हूं कि धारा 144 लगी हुई है. इसलिए तीन जुम्मे की नमाज में शांति होने के बावजूद हमसे व उलेमाओं से मस्जिदों में कम भीड़ करने की अपील कर रहे हैं. घरों में नमाज पढ़ने की बात कह रहे हैं. आफताब अहमद ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो प्रशासन की कवायद है, सभी लोग कर रहे हैं.