नूंह:पुन्हाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस का टिकट चंद घंटे बदल गया. टिकट बदलने की चर्चा आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. ये सब बस कुछ ही घंटों में हो गया और राजनीति के पुराने खिलाड़ी पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास ने कांग्रेस आलाकमान पर दवाब बनाकर हारी बाजी जीत ली.
मोहम्मद इलियास ने नहीं छोड़ी थी टिकट की आस
निर्दलीय पर्चा दाखिल करने पहुंचे मोहम्मद इलियास और छोटे भाई पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान लघु सचिवालय पुन्हाना स्थित आरओ कार्यालय में बैठकर रणनीति बुन रहे थे. एजाज खान कांग्रेस के टिकट पर नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद लघु सचिवालय पुन्हाना परिसर से जा चुके थे, लेकिन पूर्व मंत्री और उनका परिवार टिकट की जुगत में गोपनीय तरीके से लगा हुआ था.
चंद घंटों में बदला कांग्रेस का चेहरा, पहले एजाज खान फिर मोहमद इलियास ने भरा पर्चा ये भी पढ़ें- बीजेपी की टिकटॉक स्टार सोनाली ने नामांकन वापस लेने की कही बात, ये रखी शर्त
नामांकन से महज आधे घंटे पहले कांग्रेस ने बदला चेहरा
नामांकन का समय समाप्त होने से महज आधे घंटे पहले खबर आई कि एजाज खान का टिकट काटकर कांग्रेस ने पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास को दे दिया है. जिस पुन्हाना शहर में तरह-तरह की राजनीतिक चर्चाएं चल रही थी. वहीं टिकट बदलने की चर्चा ने सब पर पानी फेर दिया. कुछ देर में ही निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे मोहम्मद इलियास के पिनगवां-पुन्हाना आवास पर कांग्रेस का झंडा लहराने लगा.
आखिरी समय पर मोहम्मद इलियास ने भरा पर्चा
टिकट देरी से मिलने की वजह से पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास और उनके समर्थक शाम करीब पांच बजे तक नामांकन प्रक्रिया में जुटे रहे. पुन्हाना विधानसभा में बदले कांग्रेस टिकट से अब राजनीतिक सरगर्मियां इलाके में तेजी से जोर पकड़ रही है. इस बात पर उस समय मुहर लग गई जब पूर्व मंत्री के समर्थक बड़ी संख्या में पुन्हाना शहर में जुटने लगे और लघु सचिवालय पुन्हाना में नामांकन कर रहे पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास के पास नारे लगाते हुए पहुंचे.
ये भी पढ़ें:-बीजेपी कैंडिडेट सोनाली फोगाट के TIK TOK पर हैं लाखों दिवाने, देखिए धमाकेदार वीडियो
पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता आफताब अहमद ने भी खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी हाई कमान ने टिकट बदला है. जब इस बारे में पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास से बातचीत हुई तो उन्होंने हाई कमान का टिकट बदलकर देने पर आभार जताया. उन्होंने कहा कि मेरे भाई पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान का साथ देने के लिए जिंदगी भर एहसान मंद रहूंगा.
क्या है खास
पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास और एजाज खान दोनों आपस में चचेरे भाई हैं. कांग्रेस ने 84 उम्मीदवारों की सूची में पुन्हाना से एजाज खान को टिकट दिया था. टिकट को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी. आखिरकार हाई कमान ने पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास पर भरोसा जताया.
सूत्रों से मालूम हुआ है कि एजाज खान का जो टिकट बदलकर पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास को दिया है. उस पर स्पष्ट शब्दों में लिखा है की एजाज खान की जगह अब पार्टी का चेहरा पुन्हाना सीट से पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास होंगे.