हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Aftab Ahmed on Maman Khan:मामन खान की रिहाई के बाद बोले आफताब अहमद, हिंसा के लिए सरकार जिम्मेदार, हमें न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा - मामन खान को जमानत

Aftab Ahmed on Maman Khan: फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान मंगलवार को जिला कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद कांग्रेस नेता आफताब अहमद के निवास स्थान पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस नेता आफताब अहमद ने बीजेपी-जेजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

Aftab Ahmed on Maman Khan
हरियाणा सरकार पर आफताब अहमद

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 3, 2023, 11:14 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 11:39 AM IST

मामन खान कि रिहाई के बाद बोले आफताब अहमद

नूंह: फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद सीएलपी उपनेता आफताब अहमद ने कहा कि नूंह हिंसा एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. यह घटना अचानक नहीं हुई. इस घटना की पटकथा पहले से ही लिखी जा रही थी. यह सरकार का पूरी तरह फेलियर है. उनकी नाकामी है.

ये भी पढ़ें:MLA Maman Khan: कांग्रेस विधायक मामन खान को नूंह हिंसा मामले में मिली अंतरिम जमानत, जेल से रिहा

सीएलपी उपनेता आफताब अहमद ने कहा कि अदालत से फैसला होने के बाद हमने कभी भी न्यायिक प्रक्रिया पर प्रश्न चिन्ह नहीं लगाया. उन्होंने कहा कि अंतरिम जमानत शुरुआती राहत है.ये इस बात का संकेत देता है कि कोई सबूत, कोई तथ्य या कोई रिकॉर्ड अभी तक हमारे विधायक मामन खान के खिलाफ पुलिस नहीं जुटा पाई.

मैं कहूंगा कि कानून-व्यवस्था का जनाजा नूंह हिंसा के मामले में निकला है. हरियाणा प्रशासन बहुत बड़ा फेलियर है. अपने फेलियर और नाकामी की खीज को उतारने के लिए कांग्रेस के ऊपर आरोप लगाना या विधायक मामन खान पर आरोप लगाना निराधार बात है. हम पहले दिन से कह रहे हैं कि एक राजनीतिक षड्यंत्र है. 31 जुलाई को जो घटना घटी इसका पूरे तरीके से जिम्मेदार हरियाणा का प्रशासन व पुलिस तथा मौजूदा भाजपा-जजपा सरकार है. इसीलिए पहले दिन से इन्होंने अपनी नाकामी को छुपाने के लिए इस तरह का षड्यंत्र रचा था.आफताब अहमद, कांग्रेस नेता

सीएलपी उपनेता ने कहा कि पुलिस 17-18 दिन की गिरफ्तारी के बाद भी मोबाइल से कुछ नहीं निकाल पाई. जबकि सारी तकनीक इस्तेमाल की गई.अगर कुछ होता तो पुलिस पहले भी निकाल सकती थी. कोई तथ्य नहीं है, झूठे निराधार केस है.

ये भी पढ़ें:Haryana Nuh Violence Case: नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान को मिली अंतरिम जमानत

Last Updated : Oct 4, 2023, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details