हरियाणा में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को राहुल गांधी ने किया संबोधित. नूंह: 21 दिसंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा पहुंची. वीरवार को राहुल गांधी ने नूंह में हरियाणा की जनता को शामिल किया. इस दौरान मंच पर राहुल गांधी के साथ राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के साथ-साथ रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहे.
बीजेपी को घेरते हुए राहुल ने की संबोधन की शुरुआत: रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो के आगे फूल रखें. यह जब घासेड़ा गांव आए उस समय भी हिंसा हुई थी. BJP-RSS की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इन्हीं (Rahul Gandhi attacks on bjp) लोगों ने हिंदुस्तान को बांटने का, नफरत फैलाने का काम किया.
हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा दिन उन्होंने कहा कि आप याद रखिए, वह तोड़ेंगे-हम जोड़ेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि इससे भी एक कदम आगे जाना पड़ेगा हम तोड़ने नहीं देंगे. आप कोशिश करो, जितनी करनी है. हम तोड़ने नहीं देंगे, एक सेकेंड के लिए नहीं करने देंगे. तोड़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी, टूटने नहीं देंगे. गांधी जी व्यक्ति ही नहीं बल्कि सोच भी हैं.
'महात्मा गांधी एक विचार': आप अगर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को समझना चाहते हो तो हिंदुस्तान में उस समय बहुत हट्टे-कट्टे चौड़े लोग थे. मगर हिंदुस्तान के सबसे निडर व्यक्ति गांधी जी थे. राहुल गांधी ने कहा इनको डराने की कोशिश करते थे, लेकिन यह नहीं डरे. जेल में डाल दिया, उसके बावजूद भी डरे नहीं. तीन गोली छाती में मार दी, फिर भी नहीं डरे. मैं आपको एक संदेश देना चाहता हूं कुछ भी हो जाए आपको किसी से नहीं डरना है.
'मेवात में विकास की कमी': मेवात के विकास को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि पिछली सरकारों में क्या हुआ क्या नहीं हुआ. अलग-अलग राय हो सकती है. लेकिन मैं उस में नहीं जाउंगा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जो बीते हुए समय में हुआ उसमें मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है. मेवात की सड़कों पर मैं चला और मुझे दिख रहा है कि हां, सड़कों की हालत खराब है. क्या आपको दर्द हो रहा है. यहां पर और भी बहुत कमियां हैं.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मेवात में दिख रहीं कमियां: राहुल बोले कि मर्सिडीज गाड़ी में आओ, हेलीकॉप्टर से आओ झटके नहीं पड़ते. घुटनों में दर्द नहीं होता लेकिन जब व्यक्ति पैदल चलकर आता है. 100 किलोमीटर चलता है उसकी समझ में बैठ जाती है उसके बाद समझाने की जरूरत नहीं. मैं आपको कहना चाहता हूं यहां पर बहुत कमियां दिख रही हैं. शिक्षा के संस्थानों की जरूरत है. कॉलेज, विश्वविद्यालय की जरूरत है.
'सरकार आने पर मेवात में विकास कार्य करेगी कांग्रेस': यहां पर अस्पतालों की, मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता है. यह मुझे भी दिख रहा है और सबको दिखता है. जब हमारी सरकार आएगी तो अस्पताल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, सड़क मार्ग , सब करके हम देंगे. राहुल बोले कि मैं झूठ नहीं बोलता. मैं यह नहीं कह रहा है कि एक-दो दिन में हो जाएगा. इसमें समय जरूर लगेगा, मगर नियत साफ है. काम करके दिखा देंगे.
नूंह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का स्वागत 'बीजेपी ने गरीबों की बढ़ाई मुश्किलें': पीने के पानी की भी जरूरत है. महंगाई, बेरोजगारी पर आपको मोदी जी से बात करनी पड़ेगी. राहुल गांधी ने कहा यह यात्रा हमने इसलिए शुरू की थी कि लोकसभा में हमारी बात नहीं सुनी जा रही थी. माइक ऑफ कर दिए जाते थे. देश में भाजपा धर्म, नफरत फैलाने की कोशिश कर रही थी. जीएसटी, नोटबंदी के जो काम भाजपा ने किए थे. उससे किसान, मजदूर, गरीब, छोटे व्यापारी, छोटे दुकानदार को चोट पहुंचाने के लिए किया गया.
'बीजेपी अमीरों की करती है मदद': यह सरकार सिर्फ 3-4 अरबपतियों की मदद करती है. उन्होंने कहा कि जब भी कोई पीएम नरेंद्र मोदी (Rahul Gandhi on PM Modi) के सामने खड़ा हो जाता है, तो नरेंद्र मोदी सामना नहीं करते मैदान से निकल जाते हैं. उन्होंने कहा कि सीनियर प्रेसवाले हमारे मित्र नहीं हैं, जूनियर हमारे मित्र हैं. आपने कभी नरेंद्र मोदी की प्रेसवार्ता नहीं देखी होगी. उन्होंने कहा कि हर 5-10 दिन में मैं पत्रकार वार्ता करता हूं. पत्रकार खुलकर सवाल करते हैं, लेकिन आपने कभी नरेंद्र मोदी की प्रेसवार्ता नहीं देखी होगी.
'देश में नफरत फैला रही बीजेपी': भाजपा के लोग नफरत फैलाने का काम करते हैं. हिंदुस्तान की जनता गरीब, मजदूर, किसान नही डरते. डरने की आवश्यकता नहीं है. यह कुछ नहीं कर सकते. यह डरपोकों का देश नहीं है, वीरों का देश है. यात्रा अब तक 3000 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है. मैं अकेला नहीं चला, हजारों लोग मेरे साथ सफर में हैं. 90 साल का व्यक्ति भी चल रहा है. मोहब्बत के साथ देश आगे बढ़ेगा, हम तोड़ने नहीं देंगे.
'यात्रा रुकवाने के लिए बीजेपी की नई रणनीति': राहुल गांधी ने कहा कि कोविड को लेकर सरकार ने नया आइडिया निकाला है. मुझे चिट्ठी लिखी, कोविड् आ रहा है, यात्रा बंद करो. यात्रा को रोकने के लिए बहाने बन रहे हैं. यात्रा बंद करो कोरोना फैल रहा है, यह सब बहाने हैं. हिंदुस्तान की शक्ति से, सच्चाई से यह लोग डर गए हैं. यात्रा में 100 दिन से चल रहे हैं. इस यात्रा में हर जाति के लोग महिला, पुरुष, बच्चे सब चले हैं.
'भारत जोड़ो यात्रा में दिख रही एकता': इसमें किसी ने किसी से नफरत नहीं की. मैंने अपनी आंखों से देखा है. आप लोग चले हैं. नरेंद्र मोदी का नफरत वाला हिंदुस्तान हमें नहीं चाहिए. राहुल गांधी ने कहा आपकी नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं. हर हिंदुस्तानी को नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी पड़ेगी. एक दूसरे से प्यार करना होगा. यही देश की शक्ति है. आपने जो मैसेज देना था, मैं समझ गया. वह मैसेज मेरे साथ वापस जाएगा. उसका लाभ आपको मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra in Haryana: कांग्रेस का आरोप, बीजेपी डाल रही अड़चन, जयराम रमेश बोले- नहीं रुकेगी यात्रा
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी तो इस इलाके को मेडिकल कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज, अस्पताल इत्यादि की सौगात दी थी. उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी घासेड़ा गांव में 19 दिसंबर 1947 को मेवात के लोगों को पाकिस्तान जाने से रोकने के लिए आए थे तो उनके साथ मेरे पिता चौधरी स्वर्गीय रणवीर सिंह हुड्डा भी साथ आए थे. यह वीर और बहादुर लोगों की सरजमी है.
Bharat Jodo Yatra in Haryana: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, क्या बीजेपी के वर्चस्व वाले जिलों में छोड़ पाएगी छाप?