हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में पूर्व मंत्री ने शीला दीक्षित को दी श्रद्धांजलि, 2 मिनट का रखा मौन - nuh

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद ने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि दी.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शीला दीक्षित को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Jul 21, 2019, 9:33 PM IST

नूंहः कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद ने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि दी. आफताब अहमद ने कहा कि शीला दीक्षित के निधन की खबर सुनते ही नूंह जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शीला दीक्षित को दी श्रद्धांजलि

पूर्व परिवहन मंत्री आफताब ने बताया कि शीला दीक्षित को कांग्रेस की काफी मजबूत कड़ी माना जाता था. उनके जाने से कांग्रेसी कार्यकर्ता ही नहीं पूरा देश दुखी है. उन्होंने बताया कि शीला दीक्षित की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए रविवार को शोक सभा रखी गई. जिसमें सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखा और उन्हें याद किया.

बता दें कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेसी नेता शीला दीक्षित पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. तबीयत खराब होने पर उन्हें पिछले दिनों एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार सुबह उन्हें घर पर दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें फॉर्टिस एस्कॉर्ट हार्ट स्टोर ले जाया गया. जहां उन्होंने अंतिम सांसे ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details