नूंहःहरियाणा में ठंड का कहर बरकार है, कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. शीतलहर के साथ नूंह में कोहरे की चादर बिछी हुई है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटि भी कम हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार दो दिन पहले हरियाणा के नारनौल में तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान हिसार में 4.6, अंबाला में 7.7, रोहतक में छह और भिवानी में 6.3, करनाल में आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ठंड को लेकर एडवाइजरी जारी
नूंह में कड़ाके की ठंड जारी है. शीतलहर और धुंध के चलते विजिबिलिटी कम हो गई है. विजिबिलिटि कम होने के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को दिन के समय में भी नूंह में तापमान 10 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है. जानलेवा ठंड के चलते लोग बाजारों में कम ही दिखाई पड़ रहे हैं. शीतलहर के साथ बढ़ी ठंड को देखते हुए एजवाइजरी भी जारी कर दी गई है.
ठंड ने बढ़ाई मुसीबत
कुछ दिन पहले इलाके में भारी ओलावृष्टि हुई थी, जिसके बाद लगातार ठंड लोगों की मुसीबत बढ़ा रही है. तेज हवा और गलन के साथ-साथ सूरज के भी दर्शन नहीं हो रहे हैं. बुधवार के दिन निकली धूप से लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन फिर गुरुवार को मौसम में सर्दी बढ़ गई. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चालकों और स्कूली बच्चों को हो रही है.