हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएमओ ने किया नूंह सीएचसी का निरीक्षण - नूंह सीएमओ विरेंद्र यादव

नूंह का चार्ज संभालने के बाद से सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. वो आए दिन अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इसी के तहत उन्होंने आज नूंह सीएचसी का निरीक्षण किया.

cmo inspected nuh chc
सीएमओ ने किया नूंह सीएचसी का निरीक्षण

By

Published : Mar 14, 2020, 9:11 PM IST

नूंह:सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव ने सीएचसी नूंह का औचक निरीक्षण किया. सिविल अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों में सीएमओ के निरीक्षण की खबर से अफरा-तफरी मच गई. सीएमओ ने जच्चा-बच्चा वार्ड का निरीक्षण किया. इमरजेंसी, मरीजों के जनरल वार्ड, मोर्चरी ऑफिस का बारीकी से मुआयना किया.

सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने सिविल अस्पताल के डॉक्टर गोविंद शरण को दिए आदेश कि जच्चा-बच्चा वार्ड में जो भी कमियां है उन्हें तुरंत दुरुस्त किया जाए. मोर्चरी में पीने के पानी की टंकी लगाई जाए, बाथरूम बनाए जाएं, अस्पताल को साफ सुथरा रखें, सफाई पर ध्यान दें.

सीएमओ ने किया नूंह सीएचसी का निरीक्षण

अस्पताल में काफी वक्त से अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीन बंद हैं. मशीन ना होने पर सीएमओ ने कहा जल्द ही जिला उपायुक्त पंकज से मिलकर स्थिति से अवगत कराया जाएगा. डॉक्टर की नियुक्ति जल्द हो जाएगी , जिससे मरीजों को परेशानी नहीं होगी.

ये भी पढ़िए:CORONA EFFECT: 15 मार्च को होने वाला राहगीरी कार्यक्रम रद्द

बता दें कि पिछले महीने सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव ने नूंह का चार्ज संभाला है. स्वास्थ्य विभाग में उनके आने के बाद काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. सरकारी अस्पतालों की दशा सुधारने के साथ-साथ सुविधाओं पर भी उनका खास फोकस है. अब तक पुन्हाना-नूंह सीएचसी के अलावा जिले के कई सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण सिविल सर्जन कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details