हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

13 फरवरी को सीएम मनोहर लाल का नूंह दौरा, अधिकारियों से लेंगे विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड - नूंह में विकास कार्य

Nuh News: 13 फरवरी को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल नूंह दौरे रहेंगे. इस दौरान सीएम मनोहर लाल अधिकारियों से नूंह में चल रहे विकास कार्यों की रिपोर्ट भी लेंगे.

cm-manohar-lal-visit-in-nuh
13 फरवरी को सीएम मनोहर लाल का नूंह दौरा

By

Published : Feb 4, 2022, 10:06 AM IST

Updated : Feb 4, 2022, 10:22 AM IST

नूंह:13 फरवरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का नूंह दौरा (CM Manohar Lal visit in Nuh) है. सीएम आकांक्षी जिला नूंह की प्रगति के साथ-साथ, जिले में चल रही प्रमुख योजनाओं के बारे में विस्तार से अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री के नूंह आगमन की चर्चा के बाद उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने लघु सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की.

इस दौरान डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जानकारी दी कि नूंह हरियाणा का एकमात्र आकांक्षी जिला है. इसके अलावा मुख्यमंत्री घोषणा तथा विकास की जो परियोजनाएं जिले में चल रही हैं. उनका रिव्यू करने के लिए यह दौरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिले के नागरिकों को अलग-अलग विभागों से संबंधित सुविधाएं मिल रही हैं या फिर किसी प्रकार की कोई समस्या उनमें आ रही है. इन सबका बारीकी से अवलोकन किया जाएगा.

नूंह डीसी ने कहा कि सीएम हरियाणा के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिले के आला अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं. उपायुक्त ने कहा कि अभी उनके कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी नहीं आई है. हालांकि ये जानकारी है कि उनका एक दिवसीय दौरा रहेगा, हो सकता है कि रात्रि विश्राम भी नूंह में रहेगा. इसके साथ ही जिले के लोगों को इस दिन क्या-क्या बड़ी सौगात मिलेगी.

ये पढ़ें-World Cancer Day: 10 साल में 2 गुना बढ़े कैंसर के रोगी, आप भी तो नहीं कर रहे ये लापरवाही!

जानकारी ये भी मिल रही है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का यह दो दिवसीय रहेगा. जिसमें 13 फरवरी को उनका रात्रि विश्राम नूंह जिले में ही रहेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल नूंह के विकास को गति देने के साथ-साथ अधिकारियों तथा भाजपा के नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ लंबी बातचीत करेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Feb 4, 2022, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details