नूंह:13 फरवरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का नूंह दौरा (CM Manohar Lal visit in Nuh) है. सीएम आकांक्षी जिला नूंह की प्रगति के साथ-साथ, जिले में चल रही प्रमुख योजनाओं के बारे में विस्तार से अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री के नूंह आगमन की चर्चा के बाद उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने लघु सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की.
इस दौरान डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जानकारी दी कि नूंह हरियाणा का एकमात्र आकांक्षी जिला है. इसके अलावा मुख्यमंत्री घोषणा तथा विकास की जो परियोजनाएं जिले में चल रही हैं. उनका रिव्यू करने के लिए यह दौरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिले के नागरिकों को अलग-अलग विभागों से संबंधित सुविधाएं मिल रही हैं या फिर किसी प्रकार की कोई समस्या उनमें आ रही है. इन सबका बारीकी से अवलोकन किया जाएगा.
नूंह डीसी ने कहा कि सीएम हरियाणा के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिले के आला अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं. उपायुक्त ने कहा कि अभी उनके कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी नहीं आई है. हालांकि ये जानकारी है कि उनका एक दिवसीय दौरा रहेगा, हो सकता है कि रात्रि विश्राम भी नूंह में रहेगा. इसके साथ ही जिले के लोगों को इस दिन क्या-क्या बड़ी सौगात मिलेगी.