हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोनो के खिलाफ नूंह जिले की एकजुटता और हौसले की सीएम मनोहर लाल ने की तारीफ-डीसी - मनोहर लाल नूंह

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे योद्धाओं का उत्साहवर्धन किया. ये जानकारी जिले के डीसी पंकज ने शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान दी.

cm manohar Lal praises confidence of nuh
पंकज, डीसी, नूंह

By

Published : Apr 11, 2020, 4:50 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 4:56 PM IST

नूंह:डीसी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सीएम मनोहर लाल ने कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी, राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ,पुलिस के अधिकारी और जवान, होम डिलीवरी के अलावा जितने भी लोग इस में जुटे हुए हैं. उन सब के काम को सराहा है.

डीसी पंकज ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नूंह जिले में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए जिस तरह की एकजुटता और टीम वर्क की तारीफ की है. लिहाजा डॉक्टर के अलावा अन्य स्टाफ और सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी लोगों के सहयोग से काम करें. अभी कुछ दिन और कड़े संघर्ष में मेहनत की जरूरत है ,तभी पूरी तरह से इस बीमारी को परास्त किया जा सकता है. उपायुक्त पंकज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा उनकी टीम के किये उत्साहवर्धन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे माहौल में मुख्यमंत्री के इन शब्दों से टीम का हौसला बढ़ेगा और टीम दिन रात मेहनत कर मजबूती से लोगों का इलाज कर उन्हें स्वस्थ होने पर जल्द से जल्द घर भेजने का काम करेगी.

ये भी पढें- कोरोनाः हरियाणा के सबसे प्रभावित नूंह जिले से पिछले 3 दिन में नहीं आया 1 भी केस

बता दें कि जिले में अब तक कुल 38 कोरोना केस हैं. जिनमें 37 तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोग हैं. जबकि एक ट्रक चालक है ,जो खानपुर घाटी गांव का रहने वाला है. उपायुक्त पंकज ने शनिवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते ये जानाकारी साझा की. इस दौरान उपायुक्त पंकज ने कहा कि जितने भी सैंपल की रिपोर्ट बकाया थीं. उन सभी सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है गुरुवार को 22 तथा शुक्रवार को 8 बकाया सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं. उपरोक्त सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जो जिले के लिए राहत की खबर है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details