हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह हिंसा पर बोले सीएम मनोहर लाल- विधायक का नाम आने पर कांग्रेस की चुप्पी बता रही दाल में कुछ काला है - Molestation Allegation Case

हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही पूरी होने के बाद सीएम मनोहर लाल ने कहा कि नूंह हिंसा मामले में 300 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किये गए हैं. जबकि 160 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा, सीएम ने राज्यमंत्री संदीप सिंह के मामले में विपक्ष द्वारा हाईकोर्ट के सीटिंग जज द्वारा न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर भी जवाब दिया है.

CM Manohar Lal on Nuh violence
मुख्यमंत्री मनोहर लाल

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 28, 2023, 10:38 PM IST

चंडीगढ़: सोमवार को हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार रहा. सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नूंह हिंसा को लेकर गहमागहमी देखी गई. सत्र के दूसरे दिन सदन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 31 जुलाई 2023 को हुई नूंह हिंसा पर प्रतिक्रिया दी और कांग्रेस पर सवाल उठाए. सीएम ने कहा कि हैरानी की बात है कि कांग्रेस के एक विधायक को पुलिस ने नोटिस दिया है. सीएम ने कहा कि और भी कई विधायकों पर उंगलियां उठ रही हैं. लेकिन कांग्रेस उनकी निंदा नहीं कर रही है. कांग्रेस का यूं चुप रहने का मतलब है कि कहीं न कहीं दाल में कुछ काला है.

ये भी पढ़ें:Haryana Monsoon Session: मंगलवार सुबह 11 बजे तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, सत्र का दूसरा दिन भी रहा हंगामेदार

हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही पूरी होने के बाद सीएम मनोहर लाल ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा मामले में 300 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 160 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई है. सीएम ने नूंह के नागरिकों वा अन्य संगठनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमने शांति बनाए रखने के अपील की थी, जिस पर नागरिकों व संगठनों का पूरा सहयोग मिला. उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों से अपील की थी कि मंदिरों में ही जलाभिषेक का कार्यक्रम किया जाए.

राज्य मंत्री संदीप सिंह मामले में विपक्ष द्वारा हाईकोर्ट के सिटिंग जज द्वारा न्यायिक जांच कराने की मांग के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि यह मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है. हालांकि, किसी भी स्थिति में जांच आयोग तब गठित किया जाता है, जब किसी जांच एजेंसी द्वारा जांच पूरी कर ली गई हो, उसमे कोई कमी रह गई हो. इस मामले में पुलिस द्वारा जांच अभी की जा रही है.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आज सदन में सोनीपत मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का विधेयक भी पेश किया गया, जिसे मंगलवार को चर्चा के बाद पारित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम, पंचकूला, फरीदाबाद की तरह सोनीपत में भी मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाई जाएगी. इसके अलावा हिसार में भी हिसार मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाई जाने की घोषणा की गई है.

ये भी पढ़ें:महिला कोच यौन शोषण मामले में संदीप सिंह पर विधानसभा में हंगामा, विपक्ष ने की बर्खास्त करने की मांग, सीएम बोले- नहीं लेंगे इस्तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details