चंडीगढ़: सोमवार को हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार रहा. सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नूंह हिंसा को लेकर गहमागहमी देखी गई. सत्र के दूसरे दिन सदन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 31 जुलाई 2023 को हुई नूंह हिंसा पर प्रतिक्रिया दी और कांग्रेस पर सवाल उठाए. सीएम ने कहा कि हैरानी की बात है कि कांग्रेस के एक विधायक को पुलिस ने नोटिस दिया है. सीएम ने कहा कि और भी कई विधायकों पर उंगलियां उठ रही हैं. लेकिन कांग्रेस उनकी निंदा नहीं कर रही है. कांग्रेस का यूं चुप रहने का मतलब है कि कहीं न कहीं दाल में कुछ काला है.
हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही पूरी होने के बाद सीएम मनोहर लाल ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा मामले में 300 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 160 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई है. सीएम ने नूंह के नागरिकों वा अन्य संगठनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमने शांति बनाए रखने के अपील की थी, जिस पर नागरिकों व संगठनों का पूरा सहयोग मिला. उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों से अपील की थी कि मंदिरों में ही जलाभिषेक का कार्यक्रम किया जाए.