नूंह: सोमवार को सीएम फ्लाइंग का राशन की दुकान पर छापा पड़ा है. रेड पड़ने से आस-पास की दुकानों में हलचल मच गयी. बता दें कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने खाद्य व आपूर्ति विभाग के अधिकारी के साथ पुन्हाना खंड सिहरी और नगला जमालगढ़ गांव के सरकारी राशन की दुकान पर छापा मारा है. छापेमारी के दौरान सीएम फ्लाइंग व फूड एंड सप्लाई की टीम को दोनों ही गांव के डिपो होल्डर के पास ऑनलाइन रिकॉर्ड चेक करने पर राशन वितरण में गड़बड़ी मिली. जिसकी शिकायत पुलिस विभाग को दी गई. फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर रणसिंह ने मौके पर पहुंचकर उचित कार्रवाई की है.
मिली जानकारी के मुताबिक सीएम फ्लाइंग के अधिकारी अजय कुमार और फूड एंड सप्लाई के अधिकारी रणसिंह की टीम ने वसीम डिपो होल्डर नगला जमालगढ़ के यहां पर छापा मारा. नगला जमालगढ़ के डिपो होल्डर के पास खेड़ा पुन्हाना गांव का राशन भी अटैच किया हुआ है. राशन की दुकान पर तकरीबन 32 क्विंटल गेहूं, 1 क्विंटल चीनी का स्टॉक मिला है. इसके अलावा सिहरी गांव में मसूद डिपो होल्डर के यहां सीएम फ्लाई की टीम ने छापेमारी की. जहां उसका भतीजा मोहम्मद मिला.