हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में अवैध ईंट भट्टों पर सीएम फ्लाइंग टीम की कार्रवाई, भट्टा संचालक पर केस दर्ज - cm flying raid on brick kiln in nuh

नूंह में बिना लाइसेंस चल रहे ईंट भट्टों पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने (cm flying raid on brick kiln in nuh) छापेमारी की. टीम ने ईंट भट्टा संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

cm flying raid on brick kiln in nuh
नूंह में अवैध ईंट भट्टों पर सीएम फ्लाइंग टीम की कार्रवाई

By

Published : May 4, 2023, 4:09 PM IST

नूंह: जिले में बिना लाइसेंस के चल रहे ईट भट्टों पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम लगातार छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है. इंदाना गांव में बिना लाइसेंस के चल रहे ईंट भट्टा पर मुख्यमंत्री उडनदस्ते की टीम ने छापा मारा. कार्रवाई के दौरान भट्टा संचालक लाइसेंस और अनुमति से संबंधित कागजात टीम को नहीं दिखा पाए. इस पर सीएम फ्लाइंग टीम ने भट्टा संचालक के खिलाफ बिछौर पुलिस थाना नूंह में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया गया है. नूंह में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की कार्रवाई से भट्टा संचालकों में हड़कंप मच गया है. इससे पहले भी टीम ने इंदाना के एक अन्य भट्टा संचालक के विरुद्ध केस दर्ज कराया था.

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी टीम के उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी. सूचना सही पाए जाने पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग से कश्मीरी लाल, प्रदूषण विभाग से एसडीओ मनीष यादव, गुप्तचर विभाग से उप निरीक्षक शशिकांत और खनन विभाग से निरीक्षक अनिल कुमार को साथ लेकर इंदाना गांव में 4 ईंट भट्टों पर छापेमारी की गई.

पढ़ें :नूंह के पुन्हाना में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, 3 गांवों में 24 एकड़ जमीन को कराया मुक्त

कार्रवाई के दौरान ईंट भट्टे पर मिले मुनीम नीमखेड़ा निवासी तकरीज से लाइसेंस सहित खनन और प्रदूषण विभाग की अनुमति संबंधित कागजात मांगे गए. जिस पर मुनीम कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया. मुनीम ने टीम के अधिकारियों को बताया कि इस ईंट भट्टा को गांव रुपड़ाका थाना हथीन जिला पलवल का चतरू खान चलाया है. टीम ने नूंह में अवैध ईंट भट्टा चलाते पकड़ा.

पढ़ें :करनाल के फाइव स्टार होटल से चोरी हुए 16 लाख के जेवरात, पारिवारिक कार्यक्रम में दिल्ली से आया था परिवार

टीम को वहां रखी करीब 12 लाख कच्ची और पक्की ईंटें भी मिली है. जिसको लेकर संचालक चतरू के खिलाफ बिछौर पुलिस थाना नूंह में केस दर्ज कराया गया है. मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि उनकी टीम नूंह में बिना लाइसेंस के चल रहे ईंट भट्टा पर लगातार कार्रवाई कर रही है. टीम द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भ्रष्टाचार मुक्त नीति को साकार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details