हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह के राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग का छापा, रिकार्ड में मिली गड़बड़ी, डिपो संचालक फरार - rojka mev police registered case

नूंह जिले में सीएम फ्लाइंग टीम की कार्रवाई लगातार जारी है. राशन डिपो संचालकों में इसका खौफ नजर आ रहा है. सीएम फ्लाइंग टीम ने नूंह में छापा (Nuh ration depot raided) मारा, इस दौरान डिपो संचालक फरार हो गया. टीम को रिकार्ड में गड़बड़ी मिली है.

Nuh ration depot raided
नूंह के राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग का छापा, रिकार्ड में मिली गड़बड़ी, डिपो संचालक हुआ फरार

By

Published : Dec 16, 2022, 3:42 PM IST

नूंह के राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग का छापा

नूंह: गरीबों के सरकारी राशन पर डाका डालने वालों के खिलाफ मेवात जिले में सीएम फ्लाइंग की ताबड़तोड़ कार्रवाई देखने को मिल रही है. सीएम फ्लाइंग टीम के जिला कोऑर्डिनेटर पीएमजीकेवाई अंशुल सैनी ने खाद्य आपूर्ति विभाग व पुलिस टीम के साथ नूंह जिले के माहौन गांव के राशन डिपो पर छापा मारा. कार्रवाई के बारे में जानकारी मिलते ही डिपो संचालक फरार हो गया.

पढ़ें:नूंह में सीएम फ्लाइंग की रेड, दो राशन डिपो के स्टॉक में मिली खामी

कार्रवाई के दौरान टीम को 33 क्विंटल गेहूं व 85 किलो चीनी कम मिली. इस संबंध में सीएम फ्लाइंग को स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी. जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग टीम ने डिपो संचालक जैकब के खिलाफ रोजकामेव पुलिस थाने में लिखित शिकायत दे दी है. पुलिस इस संबंध में आगे कार्रवाई करेगी. जिला कोऑर्डिनेटर पीएमजीकेवाई अंशुल सैनी ने बताया कि गरीबों के राशन को गबन करने वाले डिपो संचालकों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

उन्होंने डिपो संचालकों को चेतावनी देते हुए उनसे अवैध कारोबार बंद करने को कहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

पढ़ें:खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय में काम करता मिला बर्खास्त कर्मचारी, स्टॉक में भी मिली गड़बड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details