हरियाणा

haryana

Raid on Medical Store in Nuh: नूंह में प्रतिबंधित नशीली दवाई बेचने पर मेडिकल स्टोर सीज

By

Published : Mar 20, 2023, 10:34 PM IST

नूंह में सीएम फ्लाइंग ड्रग कंट्रोल अधिकारी एवं सीआईडी नूंह की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोर पर छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान तिबंधित नशीली दवाई बेचने पर मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया गया है. (raid medical store in Nuh)

CID Nuh team raid medical store in Nuh
नूंह में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी

नूंह: हरिणा के विभिन्न जिलों में सीएम फ्लाइंग ड्रग कंट्रोल अधिकारी आए दिन छापेमार कार्रवाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज नगीना-पुनहाना मार्ग पर पिनगवां कस्बे में स्थित भारत मेडिकल स्टोर पर सीएम फ्लाइंग ड्रग कंट्रोल अधिकारी एवं सीआईडी नूंह की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सीएम फ्लाइंग इत्यादि टीम को 30 सीसी नशीली प्रतिबंधित दवाई की मिली है.

इस मामले में सीएम फ्लाइंग इत्यादि टीम ने नोटिस जारी कर दिया है और मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया है. जानकारी के मुताबिक सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि पिनगवां कस्बे में नगीना-पुनहाना मार्ग पर मान सिंह निवासी खेड़ीकला के नाम से भारत मेडिकल स्टोर चलाया जा रहा है. जिसे जावेद निवासी मुंढेता थाना पिनगवां 5000 प्रति महीना लाइसेंस की एवज में देकर और 1900 रुपए प्रतिमाह दुकान का किराया देकर पिछले काफी समय से चला रहा है.

अगर इस मेडिकल स्टोर पर छापा मारा जाए तो प्रतिबंधित दवाइयों सहित संचालक को काबू किया जा सकता है. ड्रग कंट्रोलर अधिकारी अमनदीप चौहान, सीएम फ्लाइंग सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र और सीआईडी में कार्यरत सब इंस्पेक्टर अजीम खान की टीम ने उपरोक्त मेडिकल स्टोर पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान उन्हें नशीली दवाइयां मिली है. सीएम फ्लाइंग टीम की इस कार्रवाई की खबर लगते ही मेडिकल संचालकों में हड़कंप मच गया.

आपको बता दें कि नूंह जिले में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां धड़ल्ले से बे रोकटोक बेची जा रही है. इससे युवा नशे की दलदल में धंसता जा रहा है. समय-समय पर कार्रवाई की जाती रही है, लेकिन उसके बावजूद भी नशा तस्करों पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पा रही है. सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा पिनगवां कस्बे में की गई इस कार्रवाई से आमजन ने राहत की सांस ली है. साथ ही कहा है कि जो भी मेडिकल स्टोर संचालक लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि युवा बर्बाद होने से बच सके.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम सीएम फ्लाइंग टीम का फैक्ट्री पर छापा, नामी कंपनियों के नाम से पेयजल बेचते पकड़ा, बोरवेल सीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details