हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इस जिले में 16 जून से IPL की तर्ज पर होगी गोल्फ प्रीमियर लीग, 150 गोल्फर लेंगे हिस्सा - क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब नूंह

नूंह में क्लासिक गोल्फ प्रीमियर लीग प्रतियोगिता (Golf Premier League Tournament 2023) के दूसरे संस्करण की शुरुआत 16 जून से होने वाली है. इस प्रतियोगिता में 16 टीमें 30 जुलाई तक खेलेंगी. प्रतियोगिता की टॉप 3 टीमों को 18 लाख रुपये तक का इनाम दिया जायेगा.

Golf Premier League Tournament 2023
नूंह में क्लासिक गोल्फ प्रीमियर लीग प्रतियोगिता

By

Published : Jun 10, 2023, 10:55 PM IST

Updated : Jun 11, 2023, 6:43 AM IST

नूंह में क्लासिक गोल्फ प्रीमियर लीग प्रतियोगिता

नूंह: सराय गांव नूंह व कोटा सीमा के पास क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब रिसॉर्ट में क्लासिक गोल्फ प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण का शुभारंभ होने जा रहा है. ये प्रतियोगिता 16 जून से शुरू होगी. इसका आयोजन आईपीएल की तर्ज पर ही होगा. इस टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में 16 टीमें हिस्सा लेंगी. जिनमें देश के नामी और वरिष्ठ गोल्फर अलग-अलग टीमों में अपना जौहर दिखाएंगे. प्रतियोगिता की टॉप 3 टीमों को 18 लाख रुपए तक के इनाम और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा.

इस टूर्नामेंट से पहले शनिवार को प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के निदेशक ब्रेंडन डिसूजा ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि नूंह जिले के तावडू उपमंडल में अंतरराष्ट्रीय स्तर के गोल्फ मैदान में आईपीएल की तर्ज पर पिछले साल प्रतियोगिता की सफल शुरुआत की गई थी. इस बार भी 16 टीमें 30 जुलाई तक लीग और नॉकआउट के गोल्फ खेलेंगी.

ये भी पढ़ें:WTC Final 2023 4th Day LIVE : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 444 रन का लक्ष्य, विराट-रहाणे क्रीज पर मौजूद; स्कोर (151/3)

हर शुक्रवार और रविवार को टीमें 5 राउंड गेम खेलेंगी. इसके बाद टॉप 8 टीम नॉकआउट प्रतियोगिता का हिस्सा बनेगी. टॉप तीन टीमों को ट्रॉफी सहित 18 लाख रुपए तक का इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में देश के उद्योग जगत की नामी हस्तियों सहित वरिष्ठ गोल्फर अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस संस्करण की खास बात यह है कि सभी 12 टीमों के मालिक खिलाड़ी के रूप में टीम का भी हिस्सा बन सकते हैं. प्रतियोगिता में लगभग 150 गोल्फर हिस्सा लेंगे.

हेड ऑफ क्लासिक गोल्फ के जनरल मैनेजर ऋषि मट्टू ने बताया कि नूंह जिले के गांव सराय और कोटा की सीमा में स्थित यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का गोल्फ मैदान है, जिसमें 27 हॉल हैं. जो लगभग 300 एकड़ में फैला हुआ है. इस मैदान को प्रसिद्ध गोल्फर जैक निकोलस द्वारा तैयार किया गया है. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का फाइव स्टार होटल भी पास में है. यह मिलेनियम सिटी गुरुग्राम से 20 किलोमीटर की दूरी पर है. इस गोल्फ मैदान में कई बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन हो चुका है.

ये भी पढ़ें:भोपाल नेशनल स्कूल गेम्स में फरीदाबाद की छोरियों का कमाल, चार खिलाड़ियों ने जीते मेडल

Last Updated : Jun 11, 2023, 6:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details