नूंह:पल्ला गांव में रात करीब ढाई बजे खनन माफिया और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद खनन माफिया पत्थरों से भरे एक डंपर को गांव में ही छोड़कर फरार हो गए. इससे पहले कि ग्रामीण पत्थर चोरी की सूचना पुलिस को दे पाते खनन माफिया ने ही पुलिस को गलत सूचना दे दी.
नूंह: ग्रामीणों और खनन माफियाओं के बीच झड़प, 1 डंपर छोड़कर भागे माफिया - पल्ला गांव
अवैध खनन कर जा रहे खनन माफिया और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद खनन माफिया पत्थर से भरे 1 डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गए.
खनन माफिया ने पुलिस को दी गलत सूचना
खनन माफिया ने पुलिस को फोन कर कहा कि फिरोजपुर गांव के पास कई बदमाशों ने उनके डंपर को लूट कर चालक के पैर में गोली मार दी.
पुलिस ने शुरू की जांच
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि खनन माफिया दो डंपर लेकर पल्ला गांव से जा रहे थे. पत्थर खनन करके जा रहे दो डंपरों से पल्ला गांव के अकरम का ट्रैक्टर टकरा गया. जिस पर पत्थर लेकर जा रहे खनन माफिया ने अकरम की पिटाई कर दी. अकरम की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो खनन माफिया से उनकी झड़प हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि खनन माफिया पल्ला गांव के ही रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने डंपर कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.