नूंह: फिरोजपुर झिरका विधानसभा के मलहाका गांव में मतदान के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए. बीजेपी उम्मीदवार नसीम अहमद के समर्थक और कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान के समर्थकों में झड़प हुई.
बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प
झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले और दोनों के बीच पथराव भी हुआ. कुछ लोगों ने तो झगड़े के दौरान फायरिंग होने की बात भी कही है. हालात को देखते हुए एसपी संगीता कालिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला.
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई
पोलिंग बूथ नंबर 128 पर ये घटना घटी है. दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज पुन्हाना सीएचसी में हो रहा है. कुछ घायलों की स्थिति ज्यादा गंभीर है. जिसकी वजह से उन्हें अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा रेफर किया गया है.
एसपी संगीता कालिया ने कहा है कि नूंह छिटपुट घटनाएं हुई हैं पुलिस ने उनपर सख्ती बरती है. चुनाव प्रक्रिया में किसी तरह की कोई बाधा नहीं आएगी. एसपी संगीता कालिया ने कहा कि कहीं भी तनाव की स्थिति नहीं है. स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है.
ये भी पढ़ें- आचार संहिता के उल्लंघन में चार लोग गिरफ्तार, बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ कर रहे थे प्रचार