हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में 1 से 3 नवंबर तक बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा - nuh health department polio campaign

नूंह जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1 से 3 नवंबर तक हाईरिस्क एरिया में बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. इसके लिए 614 बूथ बनाए गए हैं. जिले में 190 हाईरिस्क एरिया को कवर किया जाएगा.

nuh pulse polio campaign
nuh pulse polio campaign

By

Published : Nov 1, 2020, 8:04 PM IST

नूंह:जिले में 1 नवंबर से शुरू हुए पल्स पोलियो अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर पोलियो बूथ का उद्घाटन किया गया. जिला टास्क फोर्स नोडल अधिकारी डॉक्टर बसंत दुबे के मुताबिक इस अभियान के दौरान स्लम एरिया में पूरा ध्यान दिया जा रहा है. इसके अलावा ईंट-भट्टों पर भी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है.

डॉक्टर बसंत दुबे ने कहा कि शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में व आशा आंगनवाड़ी वर्कर को विशेष हिदायत दी गई है. उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर आने वाले प्रत्येक बच्चे को पोलियो की दवा पिलाई जाए. जिला टास्क फोर्स के नोडल अधिकारी बसंत दुबे के मुताबिक जिले में के 190 हाईरिस्क एरिया में 1 से 3 नवंबर तक पिलाई जाएगी पोलियो दवा.

ये भी पढे़ं-गृहमंत्री के बाद अब सीएम खट्टर ने भी दिए लव जिहाद पर कानून बनाने के संकेत

स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1 से 3 नवंबर तक 0 से 5 साल तक के जिले के हाईरिस्क एरिया में बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. डीसी नूंह ने सोमवार को इस संबंध में तैयारियों को लेकर बैठक की.

उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान जिले के हाईरिस्क एरिया में 1 लाख 64 हजार 344 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाने का लक्ष्य है. इसके लिए 614 बूथ बनाए गए हैं. जिले में 190 हाईरिस्क एरिया को कवर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details