नूंह:गर्मियों की छुट्टियों का बच्चे समर कैंपों में भरपूर लाभ उठा रहे हैं. नूंह के 42 स्कूलों में चले रहे समर कैंप में बच्चे जमकर मस्ती करते नजर आए. बच्चे समर कैंप में पढ़ने, लिखने, बोलने और ध्यानपूर्वक सुनने के साथ बेसिक गणित और इंग्लिश का ज्ञान भी ले रहे हैं. इसके अलावा बच्चे पेंटिंग, योगा सहित अन्य कलाओं के बारे में अच्छे से सीख रहे हैं.
नूंह में चलाए जा रहे समर कैंप, क्या बच्चों को होगा फायदा ?
जिला बाल कल्याण परिषद और एसआरएफ फाउंडेशन के सहयोग से जिले के 19 गांवों के स्कूलों में करीब 800 बच्चों का समर कैंप चलाया जा रहा है.
नूंह में चल रहे समर कैंपों का बच्चे उठा रहे भरपूर लाभ
ये भी पढ़ें- देखिए सीएम सिटी में कैसी है ऐतिहासिक धरोहर की दशा, अनदेखी का हो रही है शिकार
जिला बाल कल्याण परिषद और एसआरएफ फाउंडेशन के सहयोग से जिले के 19 गांवों के स्कूलों में करीब 800 बच्चों का समर कैंप लगाया जा रहा है. बुधवार को जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने सौंख और शाहपुर नंगली गांव के स्कूलों में चल रहे समर कैंप का दौरा किया. बच्चों से बातचीत करते हुए उन्होंने बच्चों को पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम व अन्य गतिविधिओं की जानकारी प्राप्त की.