नूंह:पूरे देश में नागरिकता संशोधन एक्ट का विरोध हो रहा है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन से खास बातचीत की. सीएए पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये मुसलमानों के खिलाफ नहीं है. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने इस कानून को देश से घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए लागू किया है.
'कांग्रेस मुसलमानों को भड़का रही है'
उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जहां अल्पसंख्यक हिंदुओं को किसी न किसी वजह से तंग किया जाता है. अगर उन्हें भारत में नागरिकता मिलती है तो हर्ज क्या है. चेयरमैन ने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों को भड़का रही है.