हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: जानकारी छुपाने पर 7 जमातियों समेत सरपंच, पंच और नंबरदार पर केस दर्ज - जानकारी छुपाने पर केस नूंह

पिनगवां पुलिस ने डूगेजा गांव में छिपे 7 जमातियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. इन 7 जमातियों के अलावा डूंगेजा गांव के सरपंच खुर्शीद, सभी पंचायत के सदस्यों और नंबरदारों के खिलाफ भी प्रशासन के आदेशों की पालना नहीं करने पर केस दर्ज किया गया है.

case filed against seven jamati nuh
जानकारी छुपाने पर 7 जमातियों समेत सरपंच, पंच और नंबरदार पर केस दर्ज

By

Published : Apr 11, 2020, 4:21 PM IST

नूंह: निजामुद्दीन मरकज से लौटे जमाती जो अपनी पहचान उजागर नहीं कर रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. पिनगवां पुलिस ने डूगेजा गांव में छिपे 7 जमातियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

इन 7 जमातियों के अलावा डूंगेजा गांव के सरपंच खुर्शीद, सभी पंचायत के सदस्यों और नंबरदारों के खिलाफ भी प्रशासन के आदेशों की पालना नहीं करने पर केस दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज करने की शिकायत ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ मोहन सिंह ने दी है.

जानकारी छुपाने पर 7 जमातियों समेत सरपंच, पंच और नंबरदार पर केस दर्ज

पिनगवां थाने के एसएचओ रतनलाल ने बताया कि डूंगेजा गांव के 7 जमाती पिछले कई दिनों से छुपे बैठे थे, जबकि सरकार की तरह से आदेश दिए गए हैं कि जो जमाती अपनी पहचान उजागर नहीं करता है, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाए. इसी कड़ी में इन सभी के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं.

एसएचओ ने बताया कि सभी जमाती 28 मार्च को निजामुद्दीन मकरज से लौटे थे, लेकिन इन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी और ना ही अपनी जांच कराई. इसके साथ डूंगेजा गांव के सरपंच खुर्शीद सहित दूसरे पंचायत सदस्यों ने भी ये जानकी पुलिस से छुपाई. ऐसा करके इन लोगों ने अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी खतरे में डाली है.

ये भी पढ़िए:लॉकडाउनः फूल की खेती बर्बाद, अकेले जींद को 50 लाख से ज्यादा का नुकसान

रतनलाल ने बताया कि सभी जमातियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. साथ ही सभी के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details