नूंह: निजामुद्दीन मरकज से लौटे जमाती जो अपनी पहचान उजागर नहीं कर रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. पिनगवां पुलिस ने डूगेजा गांव में छिपे 7 जमातियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
इन 7 जमातियों के अलावा डूंगेजा गांव के सरपंच खुर्शीद, सभी पंचायत के सदस्यों और नंबरदारों के खिलाफ भी प्रशासन के आदेशों की पालना नहीं करने पर केस दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज करने की शिकायत ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ मोहन सिंह ने दी है.
पिनगवां थाने के एसएचओ रतनलाल ने बताया कि डूंगेजा गांव के 7 जमाती पिछले कई दिनों से छुपे बैठे थे, जबकि सरकार की तरह से आदेश दिए गए हैं कि जो जमाती अपनी पहचान उजागर नहीं करता है, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाए. इसी कड़ी में इन सभी के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं.