हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंहः व्यायाम करने जा रहा था किशोर, कार ने मारी टक्कर और हो गई मौत - नूंह में कार की टक्कर से किशोर की मौत

नूंह के अडबर गांव के पास होडल की ओर से आ रही कार ने 12 वर्षीय किशोर को टक्कर मार दी जिसमें किशोर की मौके पर ही मौत हो गई.

car hit teenager in nuh
दौड व व्यायाम करने जा रहे किशोर को कार ने मारी टक्कर, मौके पर मौत, शव आने का इंतजार करते परिजन

By

Published : Dec 2, 2019, 9:51 PM IST

नूह: सोमवार सुबह साढ़े 6 बजे होडल रोड़ पर स्थित अडबर गांव के पास दौड़ व व्ययाम करने निकले 12 वर्षीय किशोर को कार चालक ने पीछे से ट्क्कर मार दी. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने घायल बच्चे को नूंह के सिविल अस्पातल में उपचार के लिए भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक किशोर की पहचान अरबाज पुत्र जलालुद्दीन अडबर गांव निवासी के रूप में हुई है.

दौड व व्यायाम करने जा रहे किशोर को कार ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

फरार हुआ आरोपी
पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद मौका पाकर आरोपी फरार हो गया. जांच अधिकारी का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही गाड़ी की पहचान कर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.

दौड़ के लिए गया था किशोर
परिजनों का कहना है कि अरबाज हर रोज की तरह सोमवार को भी अपने भी दोस्तों के साथ दौड़ व व्यायाम के लिए निकाल था.

ये भी पढ़ें:कमांडो-3 फिल्म के सीन से नाराज हुए बजरंग पूनिया, कहा- पहलवानों की गलत छवि की जा रही है पेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details