हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह की जनता पर कैप्टन का विकास कार्ड! किए SYL और यूनिवर्सिटी के वादे - trending news

गुरुग्राम से कांग्रस के उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव का चुनावी दौरा और भी तेज हो गया है. सोमवार को कैप्टन ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नूंह जिले का दौरा किया.

कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव

By

Published : Apr 29, 2019, 7:05 PM IST


नूंहः गुरुग्राम लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव का चुनावी काफिला सोमवार को नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका पहुंचा. इस दौरान कैप्टन ने विधानसभाओं का दौरा करते हुए जनता को विकास के कई वादे किए. वहीं गुरुग्राम सांसद और बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत के बहिष्कार पर कैप्टन ने कहा कि बावल विधानसभा के लोगों ने ये ऐतिहासिक फैसला लिया है.

प्रेस वार्ता करते कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव

दिखाए विकास के सपने!

जनता को विकास के सपने दिखाते हुए कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव ने नूंह वासियों से कई वादे भी किए. उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद नूंह इलाके के लिए सिंचाई का पानी, कोटला झील और बेरोजगारी सहित कई समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे.

84 मेरा लकी नंबर- कैप्टन

बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत के बहिष्कार पर बावल जनता का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि 84 अंक कांग्रेस उम्मीदवार के लिए लकी साबित हो रहा है. उनकी मानें तो बावल में 84 ने बीजेपी उम्मीदवार का विरोध कर उन्हें नई ऊर्जा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details