नूंह: ओबीसी मोर्चा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने जुनैद-नासिर हत्याकांड को मानवता के खिलाफ बताया है. उन्होंने कहा कि वे किसी भी निर्दोष व्यक्ति की गौरक्षा के नाम पर इस तरह हत्या करने की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. उन्होंने सरकार से इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की.
नूंह पहुंचे कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि हरियाणा के भिवानी बोलेरो कांड की जांच सीबीआई से की जानी चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. उन्होंने कहा कि जो गाय को पालता है, वहीं गौरक्षक हो सकता है. लोगों को मारने का अधिकार किसी के पास नहीं है. कांग्रेस नेता ने गोतस्करी को लेकर कहा कि जरूर नहीं कि कोई एक ही बिरादरी के लोग यह कार्य करते हो, गोतस्करी के धंधे में बहुत सारे लोग हैं.
पढ़ें:चंडीगढ़ में शेयर वाइज रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर रोक के विरोध में प्रदर्शन
बहुत से लोगों ने स्लाटर हाउस बना रखे हैं. भाजपा का नॉर्थ ईस्ट में कानून कुछ और है और यहां कानून कुछ और है. उन्होंने कहा कि आरएसएस तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह बताएं कि स्लाटर हाउस को अब तक क्यों बंद नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति को जिंदा जलाना मानवता नहीं है, इसकी कोई भी धर्म इजाजत नहीं देता है. सभी धर्म प्रेम और सद्भावना की बात करते हैं. कैप्टन अजय सिंह यादव ने महंगाई के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है.
पढ़ें:G-20 Summit 2023: झज्जर में जी 20 डेलीगेट्स के स्वागत की तैयारी पूरी, हरियाणवी संस्कृति से होगा प्रतापगढ़ फार्म में स्वागत
लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं हो रहे हैं. गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर होली का गिफ्ट सरकार ने देने का काम किया है. इसके अलावा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. पूर्व मंत्री ने कहा कि ओबीसी मोर्चा कांग्रेस को भी मजबूत किया जाएगा. इसका फैसला ले लिया गया है. कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि हरियाणा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत मेवात जिले के गांवों, शहरों का तथा कस्बों का दौरा किया जाएगा और लोगों को मौजूदा सरकार की गलत नीतियों के बारे में बताया जाएगा ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके.