नूंहः अनाज मंडी स्थित केनरा बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में युवतियों के लिए 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को समापन किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 21 युवतियों ने भाग लिया. जिन्होंने 30 दिन तक ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया. समपान के वक्त सभी को प्रमाण पत्र दिए गए.
मुख्य अतिथि नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक विजय कुमार नागरा ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि सभी अपना रोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बनें और दूसरों को भी रोजगार प्रदान करें. उन्होंने कहा कि ब्यूटी पार्लर का काम भी एक अलग पहचान बनाता है जहां तक ब्यूटीशियन बनने की बात है यह बहुत आसान है.