हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह के युवा ऐसे होंगे आत्मनिर्भर, लड़कियों ने ली ब्यूटी पार्लर चलाने की ट्रेनिंग - नूंह ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग

नूंह में लड़कियों को ब्यूटी पार्लर चलाने की ट्रेनिंग दी गई. ये प्रोग्राम 30 दिन तक चला जिसके बाद उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया गया.

training program for young girls in nuh
training program for young girls in nuh

By

Published : Oct 15, 2020, 7:23 AM IST

नूंहः अनाज मंडी स्थित केनरा बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में युवतियों के लिए 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को समापन किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 21 युवतियों ने भाग लिया. जिन्होंने 30 दिन तक ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया. समपान के वक्त सभी को प्रमाण पत्र दिए गए.

मुख्य अतिथि नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक विजय कुमार नागरा ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि सभी अपना रोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बनें और दूसरों को भी रोजगार प्रदान करें. उन्होंने कहा कि ब्यूटी पार्लर का काम भी एक अलग पहचान बनाता है जहां तक ब्यूटीशियन बनने की बात है यह बहुत आसान है.

ये भी पढ़ेंः आज से खुल रहे हैं देश भर के थिएटर्स, सिनेमा घरों में किए गए हैं ये बदलाव

पिछले कई वर्षों से चल रहे इस संस्थान में 8000 से भी ज्यादा नौजवान प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं. इस मौके पर नूंह वित्तीय साक्षरता केंद्र से दीपक कुमार ने वित्तीय समावेशन की स्कीमों का लाभ लेने के लिए सभी प्रशिक्षुओं से अपील की है और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details