हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शहीदों को नूंहवासियों ने दी श्रद्धांजलि, कैंडल मार्च निकालकर लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे - आफताब अहमद

प्रदेश के पूर्व मंत्री आफताब अहमद के नेतृत्व में शनिवार को नूंह में पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान पूर्व मंत्री ने आतंकियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा भी की.

नूंह में निकाली गई कैंडल मार्च

By

Published : Feb 16, 2019, 11:18 PM IST

नूंहः हरियाणा कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद के नेतृत्व में शनिवार को मेवात के जिला कांग्रेस मुख्यालय नूंह पर पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान पूर्व मंत्री ने आतंकियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा भी की.

आफताब अहमद ने निंदा करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ काफिले पर कायरतापूर्ण हमले से पूरा देश बहुत गमगीन है. उन्होंने सभी शहीदों को खिराजे अकीदत पेश की. इसके अलावा भाजपा नेताओं और नगरपालिका चेयरपर्शन सीमा सिंगला ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए केंडल मार्च निकाला और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

नूंह में निकाली गई कैंडल मार्च


इस दौरान चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि हम पूरी तरह से शहीदों के परिवारों और सेना के साथ मजबूती से खड़े हैं. सेना के हर फैसले में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से उनके साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details