नूंह: उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब हरियाणा में भी अपराध जगत से जुड़े लोगों के घरों पर बुलडोजर (bulldozers run on property of criminals) चलने लगा है. जिला नूंह में इससे पहले 5 आरोपियों के घर पर बुलडोजर (Nuh police action) चला था. शुक्रवार को नूंह थाना क्षेत्र (Bulldozer ran in Nuh) अंतर्गत रायपुरी गांव में शेद पुत्र सुजा उर्फ सुजाउद्दीन के घर पर बुलडोजर चला. बुलडोजर ने अपराध जगत से जुड़े सैद के घर को कुछ ही मिनटों में मिट्टी के ढेर में तब्दील कर दिया.
जानकारी के अनुसार सैद पुत्र सुजा उर्फ सुजाउद्दीन पिछले करीब 11 वर्षों से अपराध की दुनिया में सक्रिय है. सैद ने अपराध जगत से जुड़कर अवैध संपत्ति जुटाई है. सैद पर पंचायत की जमीन पर नाजायज कब्जा करने का भी आरोप है. पुलिस ने अपराध जगत से जुड़े सैद की कुंडली को टटोलना शुरू किया और उसके अपराध जगत से जुड़े आंकड़े देखे तो वह एक शातिर अपराधी निकला. एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि सैद पुत्र सूजा उर्फ सुजाउद्दीन रायपुर थाना सदर नूंह का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि वह 2011 से अपराध की दुनिया में सक्रिय है. उसने लूट, डकैती, हत्या का प्रयास सहित अन्य वारदातों को अंजाम दिया है. उस पर अलग-अलग थानों में करीब 19 मुकदमें दर्ज हैं.