हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Nuh Violence: हिंसा के बाद BPL परिवार के मकानों पर भी चला बुलडोजर, सुनिये उन परिवारों की गुहार - Bulldozer action in Nuh

हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद चले सरकार के बुलडोजर पर हालांकि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है लेकिन इससे पहले पूरे जिले में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाए गए. प्रशासन पर बिना नोटिस दिए निर्माण तोड़ने के आरोप लगे लेकिन जिले के नगीना कस्बे में तो वे मकान भी तोड़ दिए गए जो इंदिरा आवास योजना व प्रियदर्शिनी आवास योजना में BPL परिवारों को दिए गए थे.

Bulldozer action on BPL families house
बीपीएल घरों पर बुलडोजर कार्रवाई

By

Published : Aug 9, 2023, 7:47 PM IST

BPL परिवार के मकान पर भी चला बुलडोजर

नूंह:हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई हिंसा के चले प्रशासन के बुलडोजर पर भले हाइकोर्ट के आदेश के बाद ब्रेक लग गया हो लेकिन तब तक कई घर जमीदोज़ हो चुके हैं. सरकारी बुलडोजर की ज़द में उन गरीबों के मकान भी आए हैं जिन्होंने सरकारी मदद से इन्हें खड़ा किया था. दंगों के बाद माना जा रहा है कि उपद्रवियों को सबक सिखाने के लिए प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई की. इस दौरान कई मकान और दुकानों को गिराया गया है.

सरकारी स्कीम से बने आशियानों पर भी चला बुलडोजर-नूंह हिंसा के बाद सरकारी बुलडोजर चला तो कुछ ऐसे मकान भी उसकी जद में आए, जो सरकारी स्कीम की बदौलत बने थे. नूंह जिले के नगीना कस्बे की बात की जाए, तो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए इंदिरा आवास योजना व प्रियदर्शनी आवास योजना के अंतर्गत 2012-13 में बनाए गए दो मकानों पर बुलडोजर चला है.

ये भी पढ़ें:Nuh Violence Update: कांग्रेस-AAP पर रोक लेकिन BJP डेलीगेशन की नूंह में एंट्री, 11 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद

नगीना कस्बे की अकबरी बेगम (59) ने बताया कि 11 साल पहले इंदिरा आवास योजना के तहत एक मकान पंचायत विभाग द्वारा मंजूर किया गया था. मकान बनाने के लिए 70 हजार रुपये की राशि भी मिली थी. दो किस्तें मिलीं लेकिन तीसरी किस्त आज तक नहीं मिल पाई है. अकबरी का कहना है कि वो बहुत गरीब परिवार से है और पाई-पाई जोड़कर अपनी मेहनत से घर पर 50 हजार रुपये खर्च किए थे. जिसमें एक कमरा और शौचालय बनाया गया था लेकिन जेसीबी से उसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है. महिला ने बताया कि उसका पति भी एक महीने से घर पर नहीं है. गुजारा करना भी बहुत मुश्किल हो रहा है और ऊपर से सरकार ने उनका आशियाना भी छीन लिया है.

नूंह में हिंसा के बाद बीपीएल घरों पर बुलडोजर कार्रवाई

आशियाना हुआ ढेर- वहीं, नगीना कस्बा के निवासी इसराइल खान (48) ने बताया कि उसके पिता के नाम पर प्रियदर्शनी आवास योजना के तहत सरकार ने मकान बनाने के लिए 90,000 रुपए दिए थे और 35000 उन्होंने अपनी जेब से लगाए थे लेकिन अब उनका मकान तोड़ दिया गया. इसराइल का कहना है कि उनका परिवार गरीबी रेखा के नीचे जिंदगी गुजर बसर कर रहा है, मेहनत मजदूरी करके रोजी रोटी का गुजारा करते हैं. अब तो हालात ऐसे हो गए हैं कि बच्चों के पहने के लिए कपड़े तक भी घर के मलबे में दब गए हैं. उन्होंने कहा कि कार्रवाई के दौरान प्रशासन से सामान बाहर निकालने के लिए समय भी मांगा था, लेकिन उनको वहां से हटा दिया गया और अब सब कुछ उन ईंटों के नीचे दफन है जिन्हें जोड़ जोड़कर आशियाना बनाया था.

नूंह में ऐसे कई गरीब परिवार हैं, जिन पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. इन परिवारों का कहना है कि हमारा सारा सामान भी इस मकान के साथ-साथ तोड़ दिया गया. यदि पहले से जानकारी होती तो अपना सामान और ठिकाना बदल लेते. गरीब परिवारों में बुलडोजर की इस कार्रवाई के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है.

ये भी पढ़ें:Nuh Violence Update: नूंह हिंसा में अब तक 142 FIR, 312 लोग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details