नूंह: मंगलवार को एक बार फिर नूंह में बुलडोजर एक्शन देखने को मिला. राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर प्रशासन ने नगर परिषद नूंह के अंतर्गत आने वाले मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटवाया. नूंह लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता शमशेर सिंह की अगुवाई में नूंह में अवैध कब्जों को हटवाने के लिए पीला पंजा चलाया गया. लोक निर्माण विभाग नूंह के कार्यकारी अभियंता शमशेर सिंह ने बताया कि उपायुक्त नूंह के दिशा निर्देश अनुसार ये कार्रवाई की गई.
नगर परिषद नूंह की लिमिट में नूंह शहर के अंदर आने वाले दोनों मुख्य मार्गों पर पीला पंजा चलाकर अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस का पुख्ता इंतजाम दिखा, तो ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए दिखाई दिए. आपको बता दें कि जिला मुख्यालय नूंह शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए से तथा नूंह-पटौदी-होडल मार्ग पर अतिक्रमण की वजह से अक्सर ट्रैफिक जाम रहता है.