नूंह में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर की कार्रवाई का आज तीसरा दिन है. शनिवार को प्रशासन की टीम ने राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ के सामने पिला पंजा चलाया. मेडिकल कॉलेज के सामने बने मेडिकल स्टोर के साथ दो दर्जन के करीब दुकानों को ढहा दिया गया. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा. बताया जा रहा है कि ये दुकानें पिछले तीन से चार सालों से यहां चल रही थी.
ये भी पढ़ें- नूंह हिंसा पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: अवैध संपत्तियों पर चलाया बुलडोजर, नल्हड़ शिव मंदिर के पास जमीन को करवाया खाली
जिला प्रशासन के मुताबिक अभी तक की कार्रवाई में नूंह में 250 से ज्यादा झुग्गियों को तोड़ा जा चुका है. इसके अलावा अभी तक 50 से 60 अवैध मकानों और दुकानों को तोड़ा जा चुका है. नूंह के एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने कहा कि अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन की ये कार्रवाई अब जारी रहेगी. इसके अलावा आरोपी की धरपकड़ जारी है.
वहीं नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'नूंह में ये महज ग़रीबों के मकान ही नहीं ढहाए जा रहे बल्कि आम जन के विश्वास, भरोसे को गिराया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि आज महीने पुरानी बैक डेट में नोटिस देकर आज ही मकान दुकान गिरा दिये। सरकार प्रशासनिक विफलताओं को छुपाने के लिए गलत कारवाई कर रही है, ये दमनकारी नीति है।'
ये भी पढ़ें- Haryana Nuh Violence: नूंह में रोहिंग्या के अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर, भारी संख्या में अर्ध सैनिक बल और पुलिस तैनात
शुक्रवार को भी नूंह में बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिली थी. नल्हड़ शिव मंदिर के पीछे प्रशासन ने वन विभाग की लगभग 5 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जे को हटाया था. इसके अलावा पुन्हाना में वन विभाग की 6 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जों को ढहाया गया. इसके अलावा एक अवैध मकान को भी धराशायी किया गया. नगीना के एमसी क्षेत्र में पड़ने वाले धोबी घाट में भी करीब एक एकड़ में तोड़-फोड़ की गई. इसके अलावा नांगल मुबारिकपुर में 2 एकड़ भूमि पर बने टेंपरेरी शैड तथा वहां बने अवैध कब्जे को हटाया गया.