हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंहः साली को किडनैप करना चाहता था जीजा, ग्रामीणों ने कर दी पिटाई - haryana taja samchar

पीड़ित पिता अजमत ने समून के साथ आठ साल पहले अपनी बेटी की शादी की थी. अजमत ने आरोप लगाया कि 2018 में समून ने उसकी बेटी की हत्या कर दी. आरोप है कि पत्नी की मौत के बाद समून की नजरें साली पर टिक गई.

जीजा ने की साली के अपहरण की कोशिश, ग्रामीणों ने कर दी पिटाई

By

Published : Jun 18, 2019, 5:16 PM IST

नूंह: जिले के करहेड़ा गांव से बीती रात जीजा द्वारा साली को घर से जबरन उठाकर अपहरण कर ले जाना महंगा पड़ गया. जीजा तो बचकर जैसे-तैसे भाग गया, लेकिन उसके चार साथियों को हथियारों-जिंदा कारतूस के साथ भीड़ ने पकड़कर नगीना पुलिस के हवाले कर दिया.
गुस्साए ग्रामीणों ने घटना में इस्तेमाल की गई कार का तो कचूमर ही निकाल दिया. नगीना पुलिस ने चार आरोपियों सहित करीब 8 अन्य लोगों के खिलाफ अपहरण, लूट सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है , बाकी आरोपियों की तलाश में भी पुलिस जुट गई है.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सिरसा: अर्जुन अवॉर्डी इस बॉक्सर ने होटल मैनेजर को पीटा, केस दर्ज
क्या है मामला ?
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जीजा समून कार में अपने 7-8 अन्य साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर आया और अपनी साली को जबरन उठाकर ले जाने लगा. लड़की ने शोर मचा दिया तो पूरा परिवार जग गया. आख़िरकार समून तो शोर के बीच भागने में कामयाब हो गया लेकिन उसके तीन साथियों को हथियार सहित मौके पर ही दबोच लिया गया.

बता दें कि पीड़ित पिता अजमत ने समून के साथ आठ साल पहले अपनी बेटी की शादी की थी. अजमत ने आरोप लगाया कि 2018 में समून ने उसकी बेटी की हत्या कर दी. आरोप है कि पत्नी की मौत के बाद समून की नजरें साली पर टिक गई. उसने कई बार साली का अपहरण करने की कोशिश की है.

नगीना थाना प्रभारी अजयबीर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पूछताछ की जा रही है. बाकी बचे आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details