हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: नहर टूटने से हजारों एकड़ खेत जलमग्न, पानी निकासी की उठी मांग - broken canal water overflow in mewat

जिले के पुन्हाना क्षेत्र के गांव हिगनपुर के पास से गुजर रही गुरुग्राम नहर टूटने के दो दिन बाद अब लोग पानी की निकासी की मांग कर रहे हैं.

नहर टूटने से जलमग्न हुए खेत

By

Published : Jun 10, 2019, 3:28 PM IST

नूंह: हिंगनपुर गांव की करीब एक हजार एकड़ जमीन जलमग्न हो गई है. गांव के 2 तालाबों की मछलियां खेत में बह गई. किसानों द्वारा खेत में बोए हुए खरबूजा, तरबूज, मूंग, कपास, हरा चारा सहित कई फसलें बर्बाद हो गई. जिससे गांव में लाखों रूपये का नुकसान हो गया है.

नहर टूटने से जलमग्न हुए खेत

अब किसान पानी की निकासी की मांग कर रहे हैं. अगर खेतों से जल्द से जल्द पानी नहीं निकाला गया तो आगामी फसल की बुवाई नहीं हो पाएगी. नहर टूटने के बाद बांध तो बना दिया गया है लेकिन अभी तक पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details