हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में हाइटेंशन लाइन से दो बच्चों को लगा करंट, एक की मौत, दूसरा गंभीर - नूंह करंट लगा बच्चा मौत

नूंह में शनिवार को हाइटेंशन तार टूट कर नीचे गिरने से दो बच्चों को करंट लग गया. इनमें से एक बच्चे की मौत हो गई वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.

nuh electric shock child death
nuh electric shock child death

By

Published : May 23, 2021, 4:22 PM IST

नूंह: नगीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानीका गांव में बिजली की हाइटेंशन तार टूट कर नीचे गिर गई. जिसके करंट से राशिद पुत्र मामन उम्र 15 साल निवासी, रानीका की मौत हो गई. राशिद दसवीं कक्षा का छात्र था.

इसके अलावा उसके साथी नितिन को भी करंट लगा जिससे वो पूरी तरह जल गया. उसका इलाज नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. नितिन मेवली गांव का रहने वाला है, जो अपने मामा के गांव रानीका आया हुआ था.

नूंह में हाइटेंशन लाइन से दो बच्चों को लगा करंट, एक की मौत, दूसरा गंभीर

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के कारण बंद पड़ी मिड-डे मील योजना, कोरोना के बीच मासूमों के सामने पेट भरने का संकट

बिजली विभाग भले ही जर्जर तारों को बदलकर बिजली सुधारीकरण के बड़े दावे कर रहा हो, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है. अभी भी गांव में जर्जर तारों की वजह से हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.

पुलिस ने करंट लगने से मरने वाले राशिद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडी खेड़ा भिजवाया. पोस्टमार्टम कराकर मृतक का शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-आसिफ हत्याकांड: भोंडसी जेल भेजे गए 6 आरोपी, पुलिस जल्द कर सकती है बड़ा खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details