हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बोलेरो की डिमांड पर अड़ा वर पक्ष नहीं लाया बारात, वधू पक्ष ने कराई एफआईआर, जानें पूरा मामला - dowry case in haryana

शादी से एक दिन पहले दूल्हे ने दुल्हन पक्ष से बोलेरो (Bolero Demand in dowry in Nuh) और लाखों रुपये कैश की डिमांड कर दी. जब दुल्हन पक्ष ने ये डिमांड पूरी नहीं कर पाने की बात कही तो दूल्हा बारात लेकर नहीं आया. आखिरकार दुल्हन पक्ष ने दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

Bolero Demand in dowry in Nuh
बोलेरो की डिमांड पर अड़ा वर पक्ष नहीं लाया बारात

By

Published : May 31, 2023, 8:11 PM IST

नूंह : नूंह में शादी के जोड़े में बैठी दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार करती रही. शादी की सारी रस्में पूरी हो गई. लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा. शादी में पहुंचे रिश्तेदार और दोस्त भी बारात का इंतजार कर रहे थे. वधू पक्ष का आरोप है कि लंबे इंतजार के बाद जब उन्होंने वर पक्ष से इस संबंध में बात की तो दहेज में बोलेरो गाड़ी और लाखों रुपये कैश की डिमांड कर दी. आरोप है कि दूल्हा पक्ष ने दहेज देने पर ही बारात लेकर आने की बात कही थी.


नगीना थाना क्षेत्र का गांव बलई निवासी यासीन ने बताया कि उसने बेटी की शादी राजस्थान के पहाड़ी थाना इलाके में रायबका गांव निवासी रिजवान के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार तय की थी. 3 महीने पहले दोनों पक्षों ने मिलकर 28 मई को शादी की डेट तय की थी. उन्होंने बताया कि शादी से महज 5 दिन पहले फर्नीचर, बर्तन, कूलर, फ्रीज सहित घर का पूरा सामान 1 लाख 20 हजार रुपये में खरीद कर लड़के वालों के घर पहुंचा दिया था.

ये भी पढ़ें :बाबा साहेब की जयंती पर युवक ने की अनोखी शादी, बोला-आज पूरा हुआ सपना

रविवार को बारात आनी थी दान दहेज सब तय हो चुका था. आरोप है कि शादी से एक दिन पहले दूल्हे पक्ष ने बोलेरो कार व लाखों रुपए की डिमांड कर दी. जब वधू पक्ष ने इसे पूरा करने से मना कर दिया तो दूल्हे ने भी बारात लाने से इनकार कर दिया. शादी के दिन पूरे दिन बारात आने का इंतजार किया जाता रहा. लेकिन शादी से 1 दिन पहले लड़की के भाई राशिद के पास फोन कर लड़के के पिता कमर खां उर्फ घूगल ने एक बोलेरो गाड़ी और लाखों रुपए की मांग कर दी.

डिमांड पूरी नहीं होने पर उन्होंने बारात लाने से मना कर दिया. लडकी के पिता यासीन बताया कि वे अपनी हैसियत के मुताबिक एक कार और घरेलू सामान दे रहे थे. लेकिन दहेज के लालची लोगों को ये पसंद नहीं आया और वे अधिक दहेज की मांग करने लगे. वधू पक्ष ने उन्हें बहुत समझाया लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे. बेटी के हाथ पीले करने का सपना टूटता देख माता-पिता का बुरा हाल है. वहीं लड़के पक्ष के खिलाफ ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.

ये भी पढ़ें :हरियाणा में अनोखी शादी: सोनीपत से बिना दूल्हे के करनाल गई बारात बिना दुल्हन के लौटी, अमेरिका में हुई शादी

गांव के लोग भी बारात नहीं आने से नाराज दिख रहे हैं. इस दौरान कुछ लोगों ने वर पक्ष से संपर्क कर उन्हें मनाने की कोशिश भी की. लेकिन वह बारात लाने के लिए अब तक तैयार नहीं हुए. वहीं नगीना पुलिस थाना नूंह के प्रभारी रतन लाल का कहना है कि लड़की के पिता ने इस संबंध में शिकायत दी है. इस पर आरोपी रिजवान, आरिफ, इमरान व मेहमूदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details