नूंह : नूंह में शादी के जोड़े में बैठी दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार करती रही. शादी की सारी रस्में पूरी हो गई. लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा. शादी में पहुंचे रिश्तेदार और दोस्त भी बारात का इंतजार कर रहे थे. वधू पक्ष का आरोप है कि लंबे इंतजार के बाद जब उन्होंने वर पक्ष से इस संबंध में बात की तो दहेज में बोलेरो गाड़ी और लाखों रुपये कैश की डिमांड कर दी. आरोप है कि दूल्हा पक्ष ने दहेज देने पर ही बारात लेकर आने की बात कही थी.
नगीना थाना क्षेत्र का गांव बलई निवासी यासीन ने बताया कि उसने बेटी की शादी राजस्थान के पहाड़ी थाना इलाके में रायबका गांव निवासी रिजवान के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार तय की थी. 3 महीने पहले दोनों पक्षों ने मिलकर 28 मई को शादी की डेट तय की थी. उन्होंने बताया कि शादी से महज 5 दिन पहले फर्नीचर, बर्तन, कूलर, फ्रीज सहित घर का पूरा सामान 1 लाख 20 हजार रुपये में खरीद कर लड़के वालों के घर पहुंचा दिया था.
ये भी पढ़ें :बाबा साहेब की जयंती पर युवक ने की अनोखी शादी, बोला-आज पूरा हुआ सपना
रविवार को बारात आनी थी दान दहेज सब तय हो चुका था. आरोप है कि शादी से एक दिन पहले दूल्हे पक्ष ने बोलेरो कार व लाखों रुपए की डिमांड कर दी. जब वधू पक्ष ने इसे पूरा करने से मना कर दिया तो दूल्हे ने भी बारात लाने से इनकार कर दिया. शादी के दिन पूरे दिन बारात आने का इंतजार किया जाता रहा. लेकिन शादी से 1 दिन पहले लड़की के भाई राशिद के पास फोन कर लड़के के पिता कमर खां उर्फ घूगल ने एक बोलेरो गाड़ी और लाखों रुपए की मांग कर दी.