नूंह:राजस्थान के जिला भरतपुर में गांव घाटमीका के दो युवकों के नर कंकाल मामला लागातार तेज होता दिखाई दे रहा है . मामले को लेकर राजस्थान पुलिस ने हरियाणा के जिला नूंह में मरोड़ा गांव में आरोपी श्रीकांत के घर विवाद को लेकर रेड शुरू कर दी. इसके बाद राजस्थान पुलिस पर आरोपी श्रीकांत की पत्नी की पिटाई का आरोप भी लगा था. जिसके बाद महिला के गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई थी. जिसके बाद से महिला को राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. अस्पताल में महिला का इलाज जारी है.
सोमवार को हरियाणा महिला आयोग चेयरपर्सन रेनू भाटिया भी अस्पताल पहुंचीं थी. इस दौरान उन्होंने महिला से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान मेडिकल कॉलेज प्रशासन, सीएमओ नूंह के अलावा डीएसपी सतीश वत्स फिरोजपुर झिरका और राजबीर एसएचओ नगीना भी मौजूद रहे. वहीं, चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि मुझे बड़ा अफसोस है कि आज भी हमारे देश में महिलाओं के साथ इस तरह की प्रताड़ना होती है.
वैसे चाहे कोई भी कारण रहा हो इस केस का और यदि कोई छानबीन भी थी और पुलिस के पास कोई केस था. तो रात के समय अगर वह घर पर प्रवेश कर रहे थे. तो सबसे बड़ी गलती उन्होंने यह की है, कि उनके साथ महिला पुलिस अधिकारी नहीं थी. यह बड़ी गलती राजस्थान पुलिस की है. इसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा. रेनू भाटिया ने कहा कि रात को घर पर आकर महिलाओं के साथ राजस्थान पुलिस ने धक्का-मुक्की कर दूसरी गलती कर दी.