नूंह: शनिवार को झूडा गांव पुन्हाना में खूनी संघर्ष (bloody clash in punhana) का मामला सामने आया. रुपयों की लेनदेन को लेकर यहां दो गुटों में झगड़ा हो गया. खबर है कि दोनों गुटों में करीब 4 महीने से रंजिश चली आ रही थी. शनिवार को दोनों गुटों में कई घंटें खूनी संघर्ष हुआ. इस लड़ाई में जसमाल उम्र 60 साल, इंसाफ उम्र 22 साल, जकिर उम्र 40 साल, सलमान उम्र 60 साल, अनवर उम्र 70 साल, खुर्शीद उम्र 40 साल के अलावा महिला और बच्चे भी घायल हुए हैं.
घायलों का इलाज पुन्हाना, मांडी खेड़ा, नल्हड़ अस्पतालों में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित पक्ष की तरफ से बाप-बेटा काम की तलाश में रिश्तेदारी में गए थे. जब वो वापस अपने गांव जा रहे थे, तभी गांव के आरोपी पक्ष लोगों ने दोनों घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी. आरोपियों ने लाठी-डंडों से दोनों की जमकर पिटाई की. इतना ही आरोपियों ने गांव में घर भी पीड़ित परिवार पर हमला बोल दिया.