हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरपंच चुनाव के नतीजों के बाद हराने वाले गुट ने जीतने वाले गुट पर किया हमला, करीब 15 लोग घायल

नूंह में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष (bloody clash in nuh) हुआ. जिसमें करीब 15 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज अल आफिया अस्तपाल मंडी खेड़ा (al afia hospital mandi kheda) में जारी है.

bloody clash in nuh
bloody clash in nuh

By

Published : Nov 3, 2022, 9:04 PM IST

नूंह: बुधवार को हरियाणा में पंचायत चुनाव (panchayat elections in haryana) के पहले चरण के लिए 9 जिलों में मतदान हुआ था. सरपंच और पंच पद के लिए हुए मतदान में कई जगह लड़ाई झगड़े की खबरें आई. इस बीच नूंह में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष (bloody clash in nuh) हुआ. जिसमें करीब 15 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज अल आफिया अस्तपाल मंडी खेड़ा (al afia hospital mandi kheda) में जारी है.

खबर है कि नगीना खंड के अटेरना शमशाबाद गांव (aterna shamshabad village nuh) में सरपंच चुनाव में हारने वाले पक्ष ने जीतने वाले पक्ष पर लाठी, डंडों, फरसों और अवैध हथियारों से हमला (losing group attacked on winning group) कर दिया. जिसमें करीब 15 लोग घायल हो गए. सरपंच का चुनाव जीतने वाले निजाम के भाई आफताब ने बताया कि उनका बड़ा भाई निजाम और गांव का शमशेर दोनों सरपंच का चुनाव लड़ रहे थे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के एक गांव में दो सरपंच! हारे और जीते दोनों उम्मीदवारों को मिला जीत का सर्टिफिकेट

बुधवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ और उसका भाई निजाम 19 वोट से जीत गया. जिससे गुस्साए शमशेर के परिवार और पार्टी के लोग अपने घरों के बाहर टुकड़ों में बैठे थे. अचानक शमशेर पक्ष के लोगों ने लाठी, डंडों और अवैध हथियार लेकर उनके लोगों पर हमला बोल दिया. जिसमें उनके करीब 15 लोग घायल हो गए. इस हमले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तबतक आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details