हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, लोगों ने बढ-चढ़ कर लिया भाग

मेवात में रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैम्प का भी आयोजन किया गया.

blood donation and health check up camp organized in nuh
रक्तदान

By

Published : Jan 23, 2020, 5:53 PM IST

नूंह:मेवात में रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने कार्यालय परिसर में रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में अस्पताल कल्याण समीति की चेयरपर्सन डॉ. मोनिका यादव ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की.

जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन

इस रक्तदान शिविर में 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. डॉ. मोनिका यादव ने रक्तदान करने वाले को बैज लगाकर प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और उसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में रक्त का अपना विशेष महत्व होता है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति रक्त की महत्वता को उस समय समझता है जब उसे किसी संकट की घडी में रक्त की आवश्यकता पड़ती है.

रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन किया गया, देखें वीडियो

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैम्प लगाए गए

उन्होंने कहा कि रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमी नही आती और रक्तदान के समय दिए गए रक्त की पूर्ति शीघ्र ही पूरी हो जाती है. शरीर में नया रक्त बनता है, जिससे हमारे शरीर में कोई बिमारी भी नही होती है. रेडक्रॉस सचिव महेश गुप्ता ने कहा कि नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैम्प और रक्तदान शिविर के आयोजन का जो कार्यक्रम शुरु किया है. इस जिले में बहुत ही कारगर जल्द होगा. तथा इस प्रकार के कैम्पों का आयोजन लगातार जारी रहेगा.

रेडक्रॉस सोसायटी ने करवाया आयोजन

जिले में जीरो से पांच वर्ष तक के जिन बच्चों को सुनाई नही देता वे अपना पंजीकरण जिला रेडक्रॉस सोसायटी में कराए, ताकि उन्हें श्रवण यंत्र प्रदान किए जा सके. उन्होंने कहा कि इस कार्य से ग्राम पंचायतों को भी जोडा जाएगा, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके.

ये भी जाने- असम में आठ प्रतिबंधित संगठनों के 644 उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण

जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा इस कैम्प में दानी सज्जनों के सहयोग से 200 जरुरत मंद गरीब व्यक्तियों को कंबल भी वितरित कराए गए. उन्होंने कार्यक्रम में श्रीमति मीना देवी ने अब तक 26 बार और दिनेश नागपाल ने 25 बार रक्तदान करने पर बधाई देते हुए कहा कि ऐसे रक्तदाताओं से प्रेरणा लेकर हम सभी को आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस रक्तदान शिविर में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया है, इसके लिए वे बधाई के पात्र है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details