नूंह: 15 जुलाई को दो गुटों में किसी बात को लेकर आपसी संघर्ष शुरू हो गया. धीरे-धीरे संघर्ष ने खूनी रूप ले लिया. इस खूनी संघर्ष में दर्जनों लोगों को चोट आई और इस घटना की चपेट में एक वकील भी आ गया. जो कि इस विवाद में गम्भीर रूप से घायल हो गया. इस घटना को देखते हुए पुलिस एहतिय़ात बरत रही है. इस घटना के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
दो गुटों के झगड़े के फैसले के समय गत 19 जुलाई को पडोसी वकील नवीन यादव की अख्तर नाम के शख्स से झड़प हो गई.अख्तर के परिवार की महिलाओं ने वकील और इसके परिवार के ऊपर पत्थरबाजी की. झगड़े में नवीन यादव सहित कुल 6 लोग घायल हो गए , जिनमें नवीन की हालत नाजुक है. नवीन का इलाज गुरुग्राम के निजी अस्पताल में चल रहा है.