नूंह: तावडू इलाके में हुए ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने (Blind murder revealed in Nuh) तीन दिन के अंदर खुलासा कर आरोपी पिता-पुत्र को (Nuh police arrested murder accused) गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने युवक के अभद्र कमेंट से नाराज होकर उसकी हत्या की थी. इसे छुपाने के लिए उन्होंने युवक के शव को सूखे नाले में फेंक दिया था. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य व सबूतों के आधार पर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया. दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने इसकी जांच के लिए सीआईए तावडू व प्रबन्धक अफसर थाना सदर तावडू की दो स्पेशल टीम गठित की थी. जिस पर टीम ने तकनीकी साक्ष्य व सबूतों के आधार पर हिसार निवासी सुरेश कुमार व उसके बेटे राजकुमार की संलिप्तता पाई. पुलिस ने इन्हें सोमवार को यूपी के मथुरा जिले के अजीजपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सोमबीर अभद्र कमेंट कर आरोपी सुरेश कुमार को बदनाम कर रहा था, इससे नाराज होकर उसने व उसके बेटे ने सोमबीर की हत्या कर दी.
पुलिस ने हत्या के आरोपी पिता-पुत्र को यूपी के मथुरा जिले से गिरफ्तार किया है. पढ़ें:गुरुग्राम में युवक की पीट पीटकर हत्या मामले में 5 गिरफ्तार, वीडियो में देखिए आरोपी ने कैसे दिया वारदात को अंजाम
आरोपी 28 दिसंबर को सोमबीर को गाड़ी में जबरदस्ती डालकर ले गए थे. आरोपियों ने सोमबीर की लाश को केएमपी रोड के साथ घुसबैठी गांव के नजदीक फेंक दिया था, ताकि हत्या का खुलासा ना हो सके. पुलिस ने वारदात में उपयोग ली गई गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि थाना सदर तावडू पुलिस को गत 29 दिसंबर को इस संबंध में सूचना मिली थी कि केएमपी रोड गांव घुसबैठी झरना के पास पलवल जाने वाले रास्ते पर सड़क के किनारे बने सूखे नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. पुलिस तलाशी के दौरान जेब में मिले पर्स से मृतक का आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस मिला था.
पढ़ें:रोहतक में भजन कीर्तन कार्यक्रम में फायरिंग, पर्दे के पीछे से उपप्रधान को मारी गोली
जिससे उसकी पहचान हो सकी थी. मृतक सोमबीर पुत्र सूरजभान गांव बिरही खुर्द जिला भिवानी का रहने वाला था. पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी थी. मृतक के चाचा राज सिंह ने इस संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा रखी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका भतीजा सोमबीर चार महीने पहले गुरुग्राम के वजीरपुर की एक कंपनी में ड्राइवर का काम करता था और वह घर नहीं पहुंचा है. लाश की शिनाख्त करने के बाद मृतक के चाचा ने 35 वर्षीय भतीजे सोमबीर की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.