हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह ब्लाइंड मर्डर केस: पुलिस ने युवक की हत्या का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

नूंह ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया (Nuh blind murder case) है. बीते 19 जनवरी को एक अज्ञात व्यक्ति का शव वन विभाग में पाया गया था. पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश में जुटी थी.

blind murder case in nuh
नूंह ब्लाइंड मर्डर केस

By

Published : Jan 30, 2023, 2:19 PM IST

नूंह ब्लाइंड मर्डर केस: पुलिस ने युवक की हत्या का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

नूंह: 19 जनवरी को नूंह तावडू थाना क्षेत्र अंतर्गत केएमपी धुलावट टोल प्लाजा के पास मिले शव की गुत्थी को तावडू सीआईए पुलिस ने सुलझा लिया है. नूंह ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाने के लिए तावडू पुलिस ने तकरीबन 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, तब कहीं जाकर आरोपी पुलिस के चंगुल में आ सके. पुलिस ने हत्या के आरोपियों को पकड़ लिया है. पुलिस अब इन आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.

पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने बताया कि चालक देवेंद्र को इन तीनों आरोपियों को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया और लूट की नीयत से उन्होंने देवेंद्र की हत्या कर दी. मर्डर के बाद आरोपियों ने शव को केएमपी के धुलावट गांव के पास फेंक दिया. एसपी के मुताबिक इन तीनों आरोपियों ने कार चालक देवेंद्र की हत्या कांच की बोतल से की थी. कार चालक देवेंद्र अलवर जिले के थाना किशनगढ़ बास का रहने वाला था.

यह भी पढ़ें-नूंह में युवक की मौत पर हंगामा, पुलिस ने बताया सड़क हादसा, परिजनों ने हत्या बताकर किया प्रदर्शन

पकड़े गए हत्यारोपी चिंटू, निवासी अलीगढ़, रोबिन उर्फ पंडित, निवासी अलीगढ़, शेखर निवासी अलीगढ़ के रूप में हुई है. गौरतलब है कि नूंह जिले के तावडू थाना क्षेत्र के अंतर्गत केएमपी धुलावट टोल प्लाजा के साथ वन विभाग की नर्सरी में बीते 19 जनवरी को एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया था. शव मिलने की सूचना वन विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस को दी थी. उसके बाद से ही पुलिस इसकी जांच में जुटी थी.

कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस-वे के धुलावट टोल प्लाजा के साथ वन विभाग की नर्सरी में कार्यरत कर्मचारी जमालु ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 1 बजे के करीब वह पौधों को पानी देने के लिए पाइप फैला रहा था, तभी मार्ग के ढलान में बने एक गड्ढे में एक व्यक्ति के पैर दिखाई दिए. नजदीक पहुंचे तो पता लगा कि वो किसी का शव है. उन्होंने अन्य साथी कर्मचारियों की मदद से नजदीकी ट्रैफिक थाना पुलिस में सूचना दी. नर्सरी में शव मिलने से हड़कंप मच गया. इस दौरान मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई.

यह भी पढ़ें-नूंह: तेज रफ्तार ट्राला की टक्कर से बच्ची की मौत, वन विभाग की नर्सरी में मिला एक व्यक्ति का शव

सूचना मिलने पर सदर थाना और तावडू सीआईए पुलिस की टीमे मौके पर पहुंची. पुलिस को मृतक व्यक्ति की जेब से एक डायरी मिली है, इसके अलावा मौके पर अन्य सबूतों को जुटाकर पुलिस जांच में जुट गई. तावडू सदर थाना प्रभारी अरविंद कुमार का कहना है कि शुक्रवार को केएमपी मार्ग के साथ एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना मिली. व्यक्ति की आयु 36 से 40 साल के बीच है. जिसकी पहचान देवेंद्र के रूप में हुई थी. हत्याकांड का खुलासा करना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details