नूंह:कोरोना संक्रमण के साथ-साथ ब्लैक फंगस ने लोगों की परेशानी को बढ़ाना शुरू कर दिया है. नूंह में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. वहीं ब्लैक फंगस से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए बनाएंगे वार्ड में तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ रही है. शुक्रवार को जिले में ब्लैक फंगस के तीन नए मरीज भर्ती किए गए हैं. जिसके बाद नूंह में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 20 हो गई है.