हरियाणा

haryana

नूंह में बीजेपी कार्यकर्ताओं में दिखा वर्चुअल रैली को लेकर उत्साह

By

Published : Jun 14, 2020, 5:12 PM IST

नूंह में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वर्चुअल रैली के माध्यम से अपने आला नेताओं के विचार सुने. नूंह में इस वर्चुअल रैली को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए. वहीं रैली के बाद पूर्व विधायक जाकिर हुसैन ने कहा कि हरियाणा और देश में बीजेपी ने जनकल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग को लाभ पहुंचाया है.

haryana bjp virtual rally
haryana bjp virtual rally

नूंह:रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में वर्चुअल रैली का आयोजन किया. प्रदेश के एकमात्र मुस्लिम बाहुल्य नूंह जिले में भी वर्चुअल रैली को लेकर लोगों में पूरा उत्साह दिखा. यासीन मेव डिग्री कॉलेज के प्रांगण में पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता इस वर्चुअल रैली से सीधे जुड़े और अपने आला नेताओं के विचार सुने.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व बीजेपी विधायक चौधरी जाकिर हुसैन ने कहा कि प्रदेश-देश में वर्चुअल रैली पहली बार हुई है, जो पूरी तरह से सफल रही है. केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरे होने पर रैली का आयोजन किया गया. जिसको हरियाणा जन संवाद का नाम दिया गया.

ये भी पढ़ें-बीजेपी की वर्चुअल रैली के बाद बोले सीएम, 'बाकी दल भी करें वर्चुअल रैली'

पूर्व विधायक नेता ने कहा कि देश की तरक्की और खुशहाली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े कदम उठाए हैं. इसके अलावा कोरोना महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन को पूरी सूझबूझ के साथ लगाया. यही वजह है कि दूसरे देशों-प्रदेशों के मुकाबले भारत और हरियाणा की स्थिति बेहतर है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बारे में भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कल्याणकारी कदम उठाए हैं. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास जीतने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी एक सूची में नूंह जिले के 35 जूनियर इंजीनियर का चयन हुआ हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details