नूंह: बीजेपी की विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार को नूंह जिले के मालब गांव पहुंची. विकसित भारत संकल्प यात्रा को शुरू हुए 15 दिन हो चुके हैं. विकसित भारत संकल्प यात्रा में सरकार के तकरीबन 19 विभागों के स्टॉल लगाए हैं. जिस पर लोगों ने केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया. मालब गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में काफी भीड़ रही और लोग शाम तक भी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया.
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की संयुक्त सचिव वंदना जैन के द्वारा लाभार्थियों को गैस कनेक्शन तथा प्रशंसा पत्र इत्यादि देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल के अलावा भारतीय जनता पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का लोग लाभ उठा रहे हैं. ये यात्रा गांव-गांव जाएगी. जिसके तहत केंद्र तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जाएगा. खासकर आयुष्मान कार्ड, परिवार पहचान पत्र, पेंशन, बीपीएल कार्ड, उज्ज्वला योजना इत्यादि का लाभ उठाने से जो लोग वंचित रह गए हैं. उनको इस यात्रा के माध्यम से उनके घर जाकर लाभ दिया जा रहा है.